गाँव सराभा में करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समागम में शिरक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाँव सराभा में करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समागम में शिरक्त

NULL

लुधियाना : स. तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कैबिनेट मंत्री, ग्रामीण विकास और पंचायत, जल सप्लाई और सैनिटेशन विभाग, पंजाब ने कहा है कि देश की आज़ादी में बहुमूल्य योगदान देने वाले शहीद करतार सिंह सराभा को ‘राष्ट्रीय शहीद’ का दर्जा दिलवाने के लिए पंजाब सरकार केंद्र सरकार के पास मुद्दा उठाएगी। उन्होंनें शहीद करतार सिंह सराभा को देश का राष्ट्रीय शहीद करार देते हुए कहा कि हम सभी को उनके के संघर्षमय जीवन से सीख लेनी चाहिए।

आज गांव सराभा में शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस संबंधी पंजाब सरकार द्वारा आयोजित किये गए राज्य स्तरीय समागम से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए स. बाजवा ने कहा कि भारत देश को आज़ाद कराने में कई देशभक्तों ने शहादत दी, जिनमें से सब से छोटी उम्र में शहादत पाने का गौरव स. करतार सिंह सराभा को जाता है। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर स. बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार शहीदों का पूरी तरह सम्मान करती है और शहीदों के सपनों का राज्य सृजन करने के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं। शहीद करतार सिंह सराभा को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही केंद्र के पास यह मामला उठाएगें क्योंकि इस संबंधी समूची कार्यवाही केंद्र सरकार ने करनी है।

पराली के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को न्योता देने संबंधीे पूछे जाने पर स. बाजवा ने कहा कि केजरीवाल को पराली के मुद्दे पर पहले अपनी पार्टी की एक राय बना लेनी चाहिए। उनको इस मुद्दो के साथ सियासी रोटियां सेकने से बाज आना चाहिए और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करने से पहले अपनी पार्टी के अहम नेता स. सुखपाल सिंह खेहरा और अन्य को समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान को एक एकड़ की पराली संभालने के लिए 2 हज़ार रुपए से ज्यादा अतिरिक्त फ़ालतू खर्चा पड़ता है। जिस संबंधीे केंद्र सरकार को हमदर्दी के साथ विचार करना चाहिए। आंगनवाड़ी स्टाफ द्वारा अपनाये गये गुस्से के रास्तो संबंधीे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उनको नौकरी से बरख़ास्त नहीं किया जा रहा है। उनसे से आंगनवाड़ी कार्यो के साथ-साथ अन्य कई क्षेत्रों में सेवाओं ली जाएंगी।

इसके बाद उन्होंने राज्य स्तरीय समागम को संबोधि करते शहीद करतार सिंह सराभा द्वारा देश को आज़ाद कराने और लोगों को अपने हकों के प्रति जागरूक कराने के लिए डाले योगदान का जि़क्र किया। उन्होंने कहा कि यह करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों की अतुल्रीय शहादत के कारण ही आज हम आज़ाद देश की आज़ाद हवाओं का गरिमा मान रहे हैं।

उन्होंने गांव सराभा की धरती को नमन करते हुये ऐलान किया कि शहीद के पैतृक गांव की मांगों को एक साल में हल कर दिया जायेगा जिससे इस गंाव आदर्श गांव के तौर जाना जाये। इस मौके उन्होंने गाँव की क्लब को 5 लाख रुपए का चैक भी भेंट किया। इससे पहले उन्होने शहीद क ी प्रतिमा, स्मारक और पैतृक घर में उनको फूल मालाओं से श्रद्धाँजलि भेंट की। उपरांत उन्होंने खेल मेले दौरान चल रहे फ़ाईनल फ़ुटबाल मुकाबले के खिलाड़ी के साथ जान पहचान की। इस मुकाबले में एयर फोर्स की टीम ने गाँव खेड़ा की टीम को 1-0 गोल से हरा कर विजेता खि़ताब पर कब्ज़ा किया। स. बाजवा ने इनामों का भी वितरण किया। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त सदस्य लोक सभा स. रवनीत सिंह बिट्टू, डिप्टी कमिशनर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, स. गुरदेव सिंह लापरां जिला प्रधान कांग्रेस समेत अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।