लुधियाना-बरगाड़ी : आज बरगाड़ी में सरबत खालसा के जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड द्वारा बेअदबी मामलों के इंसाफ के लिए लगाए गए मोर्चे के 16वे दिन आम आदमी पार्टी के विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल सिंह खेहरा ने पहुंचकर भाई ध्यान सिंह मंड की मांगों को उचित करार देते हुए समर्थन दिया।
उन्होंने 3 साल पहले बरगाड़ी में हुए गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले के दोषियों को पकडक़र जनता के सामने लाने की मांग की। मीडिया से बातचीत करते हुए सुखपाल सिंह खेहरा ने कहा कि तीन सालों से सिख कौम बेअदबी के मामले को हल करने की मांग कर रही है, जिसका सरकार को गंभीरता के साथ हल करना चाहिए।
उन्होंने 20-20 रेफरेंडम के समर्थन में दिए अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी 20-20 रेंफरेंडम का समर्थन नहीं किया और वह भारत के संविधान में विश्वास रखते है। इसलिए अखंड भारत के समर्थन में है। वह देश को तोडऩे के समर्थन में नहीं।
उन्होंने कहा कि सिख कौम के साथ शुरू से ही बेइंसाफ पर निराशा प्रकट करते हुए कहा कि पंजाबियों के साथ अकसर धक्का होता रहा है और उनको अधिकारों के लिए अकसर संघर्ष करना पड़ा है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह के टवीट पर उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब स्वयं आप ही पंजाबी सूबे के लिए लड़ते रहे है। बेअदबी मामले में सिरसा डेरा सच्चा सौदा का हाथ होने की पुष्टि पर खेहरा ने कहा कि जो भी दोषी है, सामने आने चाहिए।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।