लुधियाना-मोगा : मोगा जिले के गांव मल्लांके में पिछली अकाली-भाजपा सरकार के वक्त हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन अंगों की बेअदबी की चल रही जांच के संबंध में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किए गए जस्टिस जौरा सिंह कमीशन की अगुवाई वाली टीम आज गांव मल्लांके पहुंची और टीम द्वारा अपने स्तर पर जांच जारी है। इस टीम द्वारा बेअदबी कांड संबंधी गहराई से जांच करके तथ्य इकटठे किए जा रहे है।
शनिवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस रंजीत सिंह ने पहले ही कहा था कि वह बेअदबी कांड के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों, चश्मदीदों से संबंधित लोगों के सभी बयान और घटना स्थल पर जाकर दर्ज करेंगे ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो सकें और उन्हें न्याय भी मिल सकें। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर पर बिल्कुल निरपक्ष होकर बिना किसी भेदभाव और डर के लोगों के विचार लेकर नतीजों पर पहुंचूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहले एक-दो अहम घटनाओं की जांच पूरी करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं बेहद बहुत धार्मिक हूं और मेरे मन में हर धर्म का सत्कार है। मुझे पता है कि कैप्टन सरकार ने बड़ी और संवेदनशील जिम्मेदारी सौंपी है। मैं लोगों को इंसाफ देेने का यत्न करूंगा।
जिक्रयोग है कि कैप्टन सरकार द्वारा अकाली-भाजपा सरकार के वक्त बेअदबी कांड के बाद बने जस्टिस जौरा सिंह कमीशन को रदद करने के पश्चात जस्टिस रंजीत सिंह कमीशन का गठन हुआ है। रंजीत सिंह रंधावा के कमीशन द्वारा गांव मल्लांके में श्री गुरू ग्र्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप जो पिछली सरकार के वक्त गली -मोहल्ले और चौराहों की सडक़ों पर बिखरे मिले थे, उस स्थान का जस्टिस कमीशन ने मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने कुछ चश्मदीद गवाहों के बयान भी कमलबद्ध किए। इस संबंध में जानकारी गांव के सूत्रों द्वारा दी गई है।
– सुनीलराय कामरेड