लुधियाना-अमृतसर : 2 हफ्ते पहले वैसाखी के नाम पर गुरू धामों के दर्शनों के लिए सरहद पार पाकिस्तान सिख संगत के साथ गया युवक वापिस भारत पहुंच गया है। लाहौर के गुरूद्वारा डेरा साहिब से संदिगध अवस्था में लापता हुए सीमावर्ती जिले अमृतसर के गांव निरंजनपुर में रहने वाला 24 वर्षीय अमरजीत सिंह को आज शाम पौने चार बजे पाकिस्तान रेंजरों द्वारा बीएसएफ के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। पाकिस्तान में लापता हुए युवक के वारिस उसे लेने के लिए सुबह 9 बजे से ही अटारी- वाघा बार्डर पर पहुंचे हुए थे।
अमरजीत सिंह के आने की खबर पाकर तमाम मीडिया कर्मी भागा बार्डर के पास पहुंचे तो वहां पर मौजूद बीएसएफ के जवानों ने आगे जाने से रोक दिया। स्मरण रहे कि वैसाखी से दो रोज पहले सिख जत्थों में गुरूधामों के दर्शनों के लिए अमरजीत सिंह वैध तरीके से पाकिस्तान गया था, जहां वह कुछ समय बाद ही गायब हो गया। जबकि यह भी पता चला कि वह शेखुपुरा में रहने वाले अपने एक फेसबुक फ्रेंड रजाक के घर चला गया था।
लाहौर से प्रकाशित उर्दू अखबार ने अमरजीत सिंह की गुमशुदगी का हवाला देते हुए दावा किया है कि अमृतसर के गांव निरंजनपुर का रहने वाला उक्त नौजवान शिरोमणि कमेटी द्वारा वीजा लगवाकर पाकिस्तान स्थित गुरूधामों की यात्रा के लिए 12 अप्रैल को हसनअबदाल पहुंचा, वहां से श्री ननकाना साहिब पहुंचने के उपरांत जब जत्था लाहौर के गुरूद्वारा डेरा साहिब पहुंचा तो अमरजीत लापता हो गया । उक्त पाकिस्तान अखबार का दावा है कि अमरजीत सिंह ने गायब होने से पहले भारत में रहने वाले अपने भाई प्रभजोत सिंह को सोशल मीडिया से एक संदेश भेजा था। बताया जा रहा है कि अमरजीत सिंह पहले मलेशिया की एक कंपनी में काम करता था और 4- 5 महीने पहले वह वापिस गांव आ गया। अब वह यूरोप जाकर नौकरी करने की योजना बना रहा था और वह मलेशिया होता हुआ यूरोप जाने के उपाय कर रहा था परंतु उसको कामयाबी ना मिली।
सूत्रों के मुताबिक उपरोक्त कहानी पाकिस्तान की साजिश का हिस्सा हो सकती है क्योंकि अमरजीत सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के कब्जे में रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उधर सरहद पर रहने वाले अपने दोस्त से मिलने के लिए उसने झूठ का सहारा लिया कि उसका डेढ महीने का वीजा बढ़ गया है लेकिन पाकिस्तान सुरक्षाकर्मियों ने जब उसके तमाम दस्तावेज चैक किए तो सब झूठ का पुलंदा निकला और आज पाकिस्तान रेंजरों ने उसे वापिस भारत डिपोट कर दिया है।
अमरजीत ने वतन वापिसी पहुंचने पर दोनों मुलकों की सरकारों का शुक्रिया कहा। फिलहाल अमरजीत को सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के लिए अपने घेरे में लिया हुआ है। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करके उसे परिवार के हवाले किया जाएंगा। यहां विशेष बात उल्लेखनीय है कि इस बार सिख जत्थे में पंजाब के होशियारपुर से गई एक सिख महिला ने भी पाकिस्तान में जाकर अपना धर्म परिवर्तन करते हुए पाकिस्तानी नागरिक से निकाह किया है और भारत में रहने वाले अपने ससुर समेत ससुराल वालों पर भी उसने कई गंभीर आरोप लगाए है। शादी होने की वजह से उस तथाकथित महिला को पाकिस्तान न्यायपालिका ने 6 महीने रहने के लिए वीजा देने में बढ़ौतरी कर दी है।
– सुनीलराय कामरेड
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।