हिंदू नेताओं के हत्याकांड का आरोपी जिम्मी का एक दिन का पुलिस रिमांड बढा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिंदू नेताओं के हत्याकांड का आरोपी जिम्मी का एक दिन का पुलिस रिमांड बढा

NULL

लुधियाना : हिंदू नेताओं की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफतार किये गए संदिगध आतंकी जिम्मी को आज माननीय ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट सुशील बोध की अदालत में पेश किया । जहां उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आज पुलिस ने अदालत में पुलिस रिमांड की मांग करते हुए न्यायधीश के सम्मुख कहा कि जिम्मी से पता करना है कि उसे हत्या करने के लिए फंडिग कहां से हो रही थी तथा इसके अलावा जिम्मी के ताये के बेटे ने उसे दो हथियार दिये थे। जिसमें से एक हथियार बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरा हथियार अभी बरामद करना बाकी है। इस दौरान जिमकी पेश के समय पुलिस द्वारा अदालत परिसर में कडी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई।

मालूम हो कि आरएसएस नेता रविंदर गोसाई के मामले में लुधियाना पुलिस जिम्मी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है तथा वह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर था। जिस दौरान पुलिस के आला अधिकारी हत्याकांड के मामले में खुद उससे पूछताछ कर रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि गोसाई हत्याकांड की जांच के लिए लुधियाना पहुंच चुकी एनआईए की टीम भी आज जिम्मी से पूछताछ कर सकती है। जिस दौरान इस पूछताछ में हत्याकांडों को लेकर कई और परतें खुलने की संभावना है। ऐसी चर्चा है कि जिम्मी के बाद अब लुधियाना पुलिस रमनदीप रमना, हरमंदिर मिंटू, धमेंद्र गुगनी को भी अब प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी की जा रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।