लुधियाना-अमृतसर : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह ने न्यूजीलेंड से रेडियो विरसा चला रहे हरनेक सिंह नेकी को 10 दिन के अंदर अंदर श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर लिखत स्पष्टीकरण देने के लिए तलब किया है। जबकि दूसरी तरफ श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने साधू नारायण दास की ओर से गुरु अर्जुन देव के उपर कई तरह ङ्क्षकतु परंतु करके विवादों को जन्म देेने पर स्पष्ट किया कि यह किसी भी कीमत पर सहन नहीं होगा। भगतों बाणी में अपने आप से ही शब्दों को कम व अधिक करके अपने आप से ही बाणी तैयार की है। जिसे सिख कौम कभी भी सहन नहीं करेगी।
एक साजिश के तहत मीडिया के माध्यम से सिख गुरु और पंथ विरोधी प्रचार कुछ शक्तियां कर रही हैं। कभी अमृत संचार, कभी दश्म ग्रंथ और कभी सिख परंपराओं पर सवाल खड़े करके वाद विवाद पैदा किया जाता है। इससे सिख संगत को सुचेत रहना होगा। ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि नारायण दास की ओर से जो भी गल्त शब्द उपयोग किए गए हैं उससे सिखों के मन को गहरी ठेस पहुंची है। अगर सरकार की ओर से इस तरह के लोगों पर तुरंत कंट्रोल न किया गया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि आरोपित के खिलाफ सिख कौम कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय से निजी सहायक स. सतिंद्र सिंह द्वारा जारी पत्र के मुताबिक हरनेक सिंह सुपुत्र सोहन सिंह, 24 ए, गलेन रोज ड्राइव मनेरवा ओकलेंड न्यूजीलेंड को पत्र लिखकर पेश होने का हुकम दिया गया है। अगर हरनेक सिंह नेकी वक्त पर पेश ना हुए तो उस दशा में पंथक रिवायतों के मुताबिक अगली कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सिख संगत की तरफ से टेलीफोन ओर इमेल के जरिए आप के विरूद्ध श्री अकाल तख्त साहिब पर बहुत शिकायतें पहुंची है कि आप रेडियो द्वारा संगत में गुरू साहिबान और गुरूमति के विरूद्ध प्रचार कर रहे है। सत्कारयोग सिंह साहिब जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी के आदेश के मुताबिक आप को 10 दिन का वक्त दिया जाता है। इस दौरान आप अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर लिखित स्पष्टीकरण दे। अगर आप पेश ना हुए तो पंथक रिवायतों के मुताबिक अगली सख्त कार्यवाही की जाएंगी।
स्मरण रहे कि गुरू साहिबान, इतिहास और सिख परंपराओं के खिलाफ गलत टिपणियो करने के कारण चर्चा में आए रेडियो विरसा न्यूजीलेंड के खिलाफ पंजाबी भाईचारे द्वारा 20 मई 2018 दोपहर 2 बजे शाङ्क्षतपूर्ण रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब में गुरूबाणी और गुरू इतिहास के प्रति घिनौना प्रचार करने वाले हरनेक सिंह नेकी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए संगत को आदेश दिया था, जिसके मध्यनजर सिख जत्थेबंदियों ने नेकी के निजी स्थान गुरूद्वारा सिंह सभा सरली रोड़ से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप गुरू मर्यादा और सत्कार सहित नजदीकी गुरू स्थान पर ले जाकर सुशोभित कर दिए थे। सिख संगत ने नेकी के खिलाफ रेडिय़ों विरसा और सोशल मीडिया द्वारा गुरू साहिब , गुरू बाणी, सिख इतिहास , सिखों के मूल सिद्धांत और स्त्रोत के ऊपर झूठी टीका-टिप्पणी करके सिख संगत को गुमराह करने के अतिरिक्त सिख शख्सियतों, सिख जरनैलों और शहीद सिंहों विशेषकर संत बाबा जरनैल सिंह जी खालसा भिंडरावाले के प्रति आपतिजनक शब्द और किए जा रहे घिनौने प्रचार का नोटिस लिया है। संगत ने मांग की है कि सिख परंपराओं की तौहीन करने वाले को बड़ी सजा मिलनी चाहिए।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।