श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा कि गुरू घर में आकर नारेबाजी करना गलत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा कि गुरू घर में आकर नारेबाजी करना गलत

नौजवानों ने जमकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ हवा में नंगी तलवारे लहराकर अपना शक्ति प्रदर्शन उस

लुधियाना-अमृतसर  : सहज, संयम और सहनशीलता के साथ सचखंड श्री हरीमंदिर साहिब और मीरी-पीरी के पातशाह श्री अकाल तख्त साहिब पर आप्रेशन ब्लू स्टार की 34वी बरसी को सिख पंथ ने घल्लूघारा दिवस के रूप में गुरू घर अरदास के उपरांत 1984 को दरबार साहिब में सिख पंथ की रक्षा की खातिर भारतीय सेना से टक्कर लेते हुए कौम के लिए शहादत का जाम पीने वाले सिंह-सिंहनियों की याद को समर्पित दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा और शोक के साथ मनाया।

इस दौरान गर्मख्याली नौजवानों ने जमकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ हवा में नंगी तलवारे लहराकर अपना शक्ति प्रदर्शन उस वक्त किया जब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कौम के नाम संदेश देेने के लिए उठे थे। अलगअलग टोलियों में परिसर के अंदर बिखरे हुए सिख युवकों ने नारों का सिलसिला उस वक्त तक जारी रखा, जब तक सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह अपना संदेश देते रहे। सिख संगत 3 साल पहले बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के दोषियों को पकडऩे की मांग कर रहे थे। इस दौरान ज्ञानी गुरबचन सिंह ने शांति बनाए रखने के लिए और सहयोग देने के लिए कटटर खालिस्तानी समर्थक सिमरनजीत सिंह मान का भी तहदिल धन्यवाद किया। स्मरण रहे कि आज बरसी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकस थी वही शिरोमणि कमेटी ने भी ऐलान कर रखा था कि समागम के दौरान श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में किसी भी अनहोने हालात को पैदा करने की आज्ञा नहीं दी जाएंगी।

श्री अकाल तख्त साहिब पर जून 1984 में शहीद जरनैल सिंह भिंडरावाला, भारतीय सेनानायक जनरल शहबेग सिंह, भाई अमरीक सिंह, बाबा ठाहरा सिंह और अन्य सिंह-सिंहनियों की याद में देश-विदेश और पंजाब के खेत-खलिहानों में स्थित दूर-दराज के गांवों और कस्बों से सिख संगत हर साल की तरह घल्लूघारा मनाने के लिए दरबार साहिब इकटठी हुई थी। वही कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपने टास्क फोर्स के सिख नौजवानों को सुरक्षाबलों के सादी वर्दीधारी सिपाहियों और पुलिस अध्कििारियों के साथ दरबार साहिब परिसर पर नियंत्रण किया हुआ था। हालांकि दूसरी तरफ हरमंदिर साहिब के बाहर गुरू की नगरी अमृतसर शहर के अलग-अलग हिस्सों में पंजाब पुलिस समेत अद्र्धसैनिक बलों की वर्दीधारी जवान अत्याधुनिक हथियारों के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात और गश्त लगाते दिखाई दिए।

आज सुबह से ही ही सिख संगत श्री अकाल तख्त साहिब पर इकटठी होनी शुरू हो गई थी। इस दौरान अरदास के साथ एसजीपीसी द्वारा 2 दिन पहले अलगअलग सिख संगठनों और सिख संगत के सहयोग के साथ श्री अकाल तख्त साहिब पर शहीदी समारोह की याद में श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ को पूर्ण करवाया गया।

शहीदी समारोह में सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, एसजीपीसी अध्यक्ष प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल, दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा और निहंग दल तरूणादल के प्रमुख बाबा निहाल सिंह हरियावेला समेत बड़ी संख्या में पंथक शख्सियतें और शहीद हुए सिंहों के पारिवारिक सदस्य और संगत उपस्थित हुई।

अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कौम के नाम संदेश देते हुए कहा कि जून 1984 में तत्कालीन केंद्र की जालिम सरकार द्वारा करवाए गए घल्लूघारा को सिख कौम कभी भूल नहीं सकती और सिख कौम अपने शहीदों को हमेशा याद रखती है। उन्होंने अपने संदेश में भारतीय और पंजाब सरकार को संदेश में कहा जिस प्रकार इंगलैंड की सरकार द्वारा 1984 के सेना हमले से संबंधित दस्तावेजों को जारी किया जा चुका है, उस प्रकार वे भी घल्लूघारा से संबंधित सरकारी दस्तावेज सार्वजनिक करें ताकि दुनिया को पता लग सके कि इस घल्लूघारा के पीछे कौन-कौन से देश और कौन सी शक्तियां शामिल थी।

जत्थेदार ने यह भी कहा कि भारत के पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीज ने माना था कि 84 के हमले के दौरान सिख कौम का अनमोल खजाना और सिख रेफरेंस लाइब्रेरी के अहम दस्तावेज भारत सरकार के पास मोजूद है। इसलिए भारत की मोजूदा सरकार सिख कौम का अनमोल खजाना एसजीपीसी को वापिस करें। इस दौरान उन्होंने समस्त सिख कोम को एकजुट होकर पंथ विरोधी और चुनौतियां देने वाली शक्तियों के साथ मुकाबला करने के लिए एकजुट होने का आहवाहन किया। सिंह साहिब ने सरकार को कहा कि बरगाड़ी में गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वाले आरोपियों को भी सख्त सजा दी जाएं।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।