जसवीर सिंह गढ़ी ने छोड़ी बसपा, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जसवीर सिंह गढ़ी ने छोड़ी बसपा, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

जसवीर गढ़ी ने बसपा से नाराज होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा

बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। गढ़ी ने अपने लंबे राजनीतिक सफर पर बात करते हुए कहा, “कांशीराम साहब और पूज्य बाबा साहब अंबेडकर ने इस देश के दलित समुदाय, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के लिए जो सपने देखे थे, वे इस देश की सत्ता पर कब्जा करना और शासक समुदाय बनना था।”

जसवीर सिंह गढ़ी ने छोड़ी बसपा

जसवीर गढ़ी के साथ बसपा की पंजाब इकाई के पूर्व महासचिव जसप्रीत सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। गत नवंबर में अनुशासनहीनता के आरोप में गढ़ी को बसपा ने पार्टी से निकाल दिया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सपनों में सामाजिक परिवर्तन और सबसे हाशिए पर पड़े लोगों के लिए आर्थिक मुक्ति शामिल थी। हालांकि, उन्होंने अपनी पूर्व पार्टी के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए दावा किया, “जो लोग उस लड़ाई को मजबूत कर रहे थे, उन्हें पिछले 25 वर्षों में एक-एक करके निकाल दिया गया और मुझे भी निकाल दिया गया।”

WiqgCSPIVJsn6C8668Ho4AKhjc0Wek

आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

गढ़ी को उम्मीद थी कि पार्टी अपनी गलतियों को पहचानेगी, लेकिन दो महीने इंतजार करने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास दो विकल्प थे: या तो पार्टी में रहकर लड़ूं या फिर किसी दूसरी पार्टी के जरिए अपने दलित भाइयों के लिए फिर से लड़ाई शुरू करूं।”

अरविंद केजरीवाल को गरीबों का “मसीहा” करार

इससे पहले कांग्रेस नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू 6 दिसंबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आप में शामिल हुए थे। सिसोदिया ने तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक का पार्टी में स्वागत किया। सिसोदिया ने कहा, “मैं सुरेंद्र पाल बिट्टू जी का स्वागत करता हूं, आम आदमी पार्टी के काम से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है, वह दो बार विधायक और पार्षद रह चुके हैं।” पार्टी में शामिल होने के बाद बिट्टू ने आप की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी हर व्यक्ति का दर्द समझती है और अरविंद केजरीवाल को गरीबों का “मसीहा” करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।