पुलवामा में आतंकवादियों के फिदायन हमले में शहीद हुए जवान जगसीर सिंह अंतिम संस्कार आज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलवामा में आतंकवादियों के फिदायन हमले में शहीद हुए जवान जगसीर सिंह अंतिम संस्कार आज

NULL

लुधियाना-फिरोजपुर : बहन-भाई, बीवी-बच्चे समेत मां बाप का मोह त्यागकर देश की रक्षा की खातिर शहादत का जाम पीने वाले पंजाब के फिरोजपुर स्थित 32 वर्षीय जवान जगसीर सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार टल गया। हालांकि जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार करने की समस्त तैयारियां कर रखी थी परंतु लंबे समय से शहीद की बहन अपने भाई को मिलने की चाहत लगाई बैठी थी, इसलिए उसके आने तक परिवार ने संस्कार ना करने का फैसला लिया।

जवान बेटे के चले जाने के गम में परिवार समेत मातम का माहौल है। इस दुख की घड़ी में परिवारिक सदस्य शहीद की यादगार के साथ-साथ दुश्मन देश पाकिस्तान से आरपार की लड़ाई लडऩे की ताकीद करते दिखे। देश की रक्षा की खातिर जम्मू-कश्मीर में 2017 के आखिरी दिन राजौरी के नोशेरा सेक्टर पुलवामा में आतंकवादियों के फिदायन हमले के दौरान भारतीय फौज की 19 पंजाब रेजीमेंट के अपने 4 अन्य साथियों समेत लोहा लेते हुए शहादत का जाम पीने वाले जगसीर फिरोजपुर के जीरा क्षेत्र में स्थित गांव लौहगढ़ का रहने वाला था। आज दोपहर जगसीर की मृतक देह भारतीय सेना के विशेष हेलीकैप्टर द्वारा जम्मू से फिरोजपुर लाई गई तो समस्त इलाका भारत मां की जयघोष के साथ गूंज उठा।

गांववासियों के मुताबिक जगसीर जिस वक्त छुटटी लेकर गांव आता था तो गांव के युवाओं को सेना में भर्ती होकर भारत मां की सेवा के लिए प्रेरित करता था। गांव में जवान की शहादत की खबर आते ही पूरे इलाके मेंं मातम छाया रहा। शहीद जवान का भाई रविवार की रात ही भाई के चले जाने की खबर पाकर घर पहुंच चुका था परंतु 2 सालों से भाई का चेहरा देखने की आस लगाए बैठी बहन ने अंतिम दर्शन करने के लिए परिवार को संस्कार ना करने का आदेश दिया। शहीद जगसीर अपने परिवार समेत मातापिता की रोजीरोटी का बड़ा सहारा था और अपने पीछे मां-बाप समेत पत्नी और 3 छोटे बच्चों को छोड़ गया।

शहादत का जाम पीने वाले जगसीर के पिता ने केंद्रीय सरकार और फौज के अधिकारियों को दुश्मनों के साथ आरपार की लड़ाई लडऩे की ताकीद करते हुए कहा कि अब कितनी देर दुश्मनों को ऐसी घिनौनी हरकतें करने का मौका दिया जाएंगा। मृतक के परिवारिक सदस्यों ने गांव क ी मुख्य सडक़ या चौराहे का नाम शहीद के नाम पर रखने की मांग की ताकि लोग शहीद से प्रेरित होकर भारत मां की सेवा पर जाएं। फिरोजपुर के डिप्टी कमीश्रर रामबीर सिंह के मुताबिक जगसीर का दाह संस्कार मंगलवार की सुबह 11 बजे किए जाने की पुष्टि की है और इसके लिए उच्च अधिकारियों को भी पहुंचने की ताकीद की गई है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।