जालंधर : महिला ने 11 साल की बेटी समेत ट्रेन के आगे की खुदकुशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर : महिला ने 11 साल की बेटी समेत ट्रेन के आगे की खुदकुशी

अखबारों के शहर के नाम से विख्यात जालंधर के सोढल रेलवे फाटक के पास एक महिला ने अपनी

लुधियाना-जालंधर : अखबारों के शहर के नाम से विख्यात जालंधर के सोढल रेलवे फाटक के पास एक महिला ने अपनी 11 वर्षीय बेटी समेत ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी किए जाने की खबर मिली है। घटना का पता मिलते ही जीआरपी ने मोके पर पहुंचकर लाशों को कब्जे में लिया और कानून अनुसार बनती कार्यवाही शुरू कर दी। 
जानकारी के मुताबिक सोढल रेलवे फाटक पर डॉक्टर की पत्नी ने अपनी 11 साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। हालांकि रेलवे फाटक पर मोजूद रेलवे गेटमैन ने संदिगध अवस्था में घूम रही मां-बेटी को कई आवाजें लगाकर पीछे हट जाने की गुजारिश की लेकिन महिला ने एक ना सुनी और ट्रेन के आगे कूद गई।  
घटना शनिवार सुबह की है। हादसे के बाद गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि मां-बेटी दोनों काफी देर से ट्रैक के आसपास घूम रही थीं। जैसे ही हरिद्वार एक्सप्रेस वहां से गुजरी, उन्होंने उसके आगे छलांग लगा दी। जीआरपी और पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
जीआरपी की जांच में मृतका नाम मधुबाला पत्नी डॉ. सुरेश कुमार और लडक़ी का नाम हर्षिता (11) पता चला है।  बताया जा रहा है कि महिला का एक बेटा आदित्य (16) भी है। परिवार हिमाचल के गांव नंगल श्यामा के रहने वाला है और पिछले करीब 10 साल से यहां अमरीक नगर में रह रहा था। महिला के पति डॉ. सुरेश यहां सेठी क्लीनिक के नाम से क्लीनिक चलाते हैं। थाना रामामंडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।