जालंधर गोलीकांड : खुदकुशी करने वाले प्रेमी द्वारा चलाई गई गोली से जख्मी युवती ‘‘ब्रेन डेड’ अवस्था में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर गोलीकांड : खुदकुशी करने वाले प्रेमी द्वारा चलाई गई गोली से जख्मी युवती ‘‘ब्रेन डेड’ अवस्था में

जालंधर के अंबेदकर चौक स्थित लवली औटो में सोमवार को प्रेमी द्वारा गोलियां चलाकर गंभीर रूप से जख्मी

लुधियाना- जालंधर : जालंधर के अंबेदकर चौक स्थित लवली औटो में सोमवार को प्रेमी द्वारा गोलियां चलाकर गंभीर रूप से जख्मी की गई युवती सीमा तिवारी ‘‘ब्रेन डेड’ अवस्था में बताई जा रही है। सत्यम अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक युवती के वारिसों को बताया गया है कि सीमा कोमा में चली गई है।

पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि डॉक्टरों ने कल रात से ही दिमाग में गोली लगी होने के कारण दिमाग को खून की सप्लाई रूककर आने की वजह बताई जा रही है और उसके बचने की उम्मीद नहीं। फिलहाल डॉक्टरों ने सीमा को वेल्टीलेटर पर रखा हुआ है। पारिवारिक वारिसों के मुताबिक डॉक्टर कह रहे है कि सीमा को घर ले जाना चाहे तो लिखकर देना होगा कि वह अपनी मर्जी से मरीज को ले जा रहे है।

कुरूक्षेत्र में मोदी बोले- कांग्रेस के नेताओं ने मेरे बारे में अपशब्द कहे, मेरी मां को भी नहीं छोड़ा

स्मरण रहे कि सोमवार की दोपहर 2 बजे अंबेदकर चौक स्थित लवली ऑटो की दूसरी मंजिल पर स्थित केंटीन में बिलिंग डिपार्टमेंट में काम कर रही युवती सीमा पर पूर्व कर्मचारी मनप्रीत सिंह ने 4 गोलियां चलाकर गंभीर घायल कर दिया था। इस दौरान 2 फायर मिस हुए थे जबकि एक गोली सिर के पीछेऔर दूसरी दाई बाजू के आरपार हुई थी। 5वी गोली मनप्रीत ने स्वयं को मारी थी। करतारपुर के गांव मुस्तफापुर के रहने वाले प्रापर्टी डीलर के 29 वर्षीय बेटा मनप्रीत 6 माह पहले लवली आटो में जॉब करता था और सीमा भी पिछले साल अगस्त से काम कर रही थी।

सत्यम अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही सीमा तिवारी के परिवारवालों ने बताया कि अकसर शांत रहने वाली सीमा पिछले कुछ दिनों से परेशान दिखाई देती थी। मृतक मनप्रीत ने सीमा का जीना दुर्लभ किया हुआ था और बार-बार फोन करके सीमा पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। मगर सीमा उसे लाइक नहीं करती थी और इसी लिए सीमा ने उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था। सूत्रों के मताबिक रविवार को गुडग़ांव के एक सभ्य परिवार की तरफ से सीमा के लिए एक रिश्ता आया था और सोमवार को यह मनहूस घटना घट गई।

उधर दूसरी तरफ पुलिस को मनप्रीत के शव की जांच के दौरान पंजाबी में लिखा सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। जिसके अंत में हस्ताक्षर मनप्रीत के है और मनप्रीत ने आत्महत्या से पहले स्पष्ट लिखा है कि वह और सिम्मी की मौत का जिम्मेदार स्वयं है। मृतक सीमा को प्यार से सिम्मी बोलता था। मनप्रीत ने उस वकत ऑटो कंपनी में सीमा को गोलियां मारी थी, जब सीमा फोन से बात कर रही थी।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।