जालंधर : आदमपुर हवाई अडडे पहुंची पहली उड़ान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर : आदमपुर हवाई अडडे पहुंची पहली उड़ान

NULL

लुधियाना-जालंधर : जालंधर के आदमपुर हवाई अडडे पर दिल्ली से पहली उड़ान पहुंची है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला और कांग्रेस के सांसद चौधरी संतोख सिंह पहली उड़ान में सवार होकर आदमपुर पहुंचे। आदमपुर से सीधी उड़ानें शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है।

मैंबर पार्लीमेंट चौधरी संतोख सिंह वह पहले शख्स थे, जिन्होंने सबसे पहले केंद्र सरकार के समक्ष आदमपुर हवाई अडडे की मांग उठाई थी। जबकि हर कोई छोटा-बड़ा नेता इस हवाई अडडे का श्रेय अपने सिर बांधना चाहता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे के टरमिनल 2 से उडऩे वाली फलाइट 4 बजकर 45 मिनट पर आदमपुर सिविल हवाई अडडे पर लैंड की थी। करीब 20 मिनट रूकने के पश्चात 5 बजकर 5 मिनट पर फलाइट वापिस दिल्ली के लिए उड़ी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और दोआबा एयरपोर्ट वेलफेयर एसो. के सदस्य फलाइट से दिल्ली पहुंचे। यह भी पता चला है कि दिल्ली से आदमपुर पहले दिन की पूरी फलाइट बुक हो चुकी थी। आदमपुर से दिल्ली की एक मई की कुछ सीटें ही खाली थी।

स्मरण रहे कि दोआबा एयरपोर्ट वेलफेयर एसो. सदस्यों की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान रिजनल कनेक्टीविटी के तहत प्रोत्साहन मिला था। जांलधर से ही अब मरीज इसी स्कीम के तहत एयरलिफट होकर जा सकेंगे। एयर कनेक्टीविटी के साथ शहर के मैडीकल टूरिजम में बढ़ौतरी होंगी।

सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।