जाखड़ जानबूझ कर लोगों को कर रहे हैं भ्रमित : सुखबीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाखड़ जानबूझ कर लोगों को कर रहे हैं भ्रमित : सुखबीर

NULL

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड पर बिजली की दरों में में बढ़ोतरी को रोकने में राज्य सरकार की विफलता को ढकने का आरोप लगाते हए कहा है कि केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार की दिशा निर्देशों के मुताबिक ही बिजली खरीद के सभी समझौते पर हस्ताक्षर किये गए थे।

जाखड ने हाल ही में राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के लिए शिअद भाजपा गठबधन सरकार को जिम्मेदार बताया था।

पंजाब में उपमुख्यमंत्री रह चुके सुखबीर ने बयान जारी कर कहा कि जाखड़ जानबूझ कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वह लोगों को यह नहीं बता रहे हैं कि निजी क्षेत्र से बिजली खरीद के सभी समझौते पर तत्कालीन केंद्रीय बिजली मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देश के आधार पर प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत हस्ताक्षर किये गए थे।

उन्होंने कहा कि दिशा निर्देश का जो मसौदा केंद्रीय बिजली मंत्रालय की ओर से जारी किए गए थे उसे शिअद भाजपा सरकार ने उसी स्वरूप में स्वीकार कर लिया था। अंतराष्ट्रीय बोली के आधार पर ही समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था जिसके अधार पर लार्सन एंड टुब्रो तथा वेदांता जैसी शीर्ष कंपनियों को ये प्रतिष्ठित परियोजनायें मिली क्योंकि बिजली खरीद समझौते में उस वक्त देश में इन्हीं दोनो कंपनियों ने सबसे कम बोली लगायी थी।

त्रिपक्षीय सहमति पत्र पर केंद्रीय बिजली मंत्रालय और पंजाब सरकार की पीएसपीसीएल के बारे में उन्होंने कहा कि इस मसले पर भी जाखड लोगों से सचाई छिपा रहे हैं।

राज्य की कांग्रेस सरकार से सुखबीर ने पूछा कि बिजली की दर को नियंत्रित करने में यह असफल क्यों हुई है जैसा कि शिअद भाजपा सरकार ने किया था।

उन्होंने कहा कि सरकार औद्योगिक क्षेत्र को पांच रूपये की दर से बिजली देकर राज्य में अतिरक्त बिजली का फायदा उठा रही है। लोगों को कौन भ्रमित कर रहा है, मैं या सुनील जाखड।

सुखबीर ने पूछा, राज्य सरकार बिजली की दरों में हुई बढोथरी जो शहरी लोगों पर थोपा गया है उसे कम क्यों नहीं करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।