जाखड की फेसबुक पोस्ट से गरमाई सियासत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाखड की फेसबुक पोस्ट से गरमाई सियासत

NULL

लुधियाना- बठिंडा : गांधी जयंती मौके राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को फेसबुक पर पोस्ट डालकर हिंसा के पैरोकार बताने वाले सुनील जाखड विरोधी पार्टीयों के निशाने पर आ गए है, चुकि गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के चलते जहां सियासी गर्मी सिखर पर है वहीं जाखड की फेसबुक पर डाली गई पोस्ट से प्रदेश में सियासत एकदम गरमा गई । जिस के चलते जाखड ने कुछ ही बाद मामला ध्यान में आने पर अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया ।

दो अक्तूबर को देश भर में मनाई जाने वाली गांधी जयंती मौके सुनील जाखड ने अपनी फेसबुक आई डी पर एक पोस्ट डालते हुए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को क्ष्रधांजलि देने का प्रयास किया था । लेकिन जो पोस्ट जाखड की आई डी पर डाली गई उसमें लिखा गया कि हिंसा के पैरोकार राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी को कोटि कोटि प्रणाम , जैसे ही उक्त पोस्ट अकाली दल भाजपा, आप ने देखी तो उन्होनें तुरंत इस का विरोध जताना शुरू करते हुए जाखड के खिलाफ शब्दी हमले शुरू कर दिए । कुछ नेताओं ने फेसबुक से लेकर टविटर तक उपयोग कर जाखड की इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि कांग्रेसियों के मूंह से अपने आप सच बाहर निकल आया है।

हलांकि इस संबंधी जब जाखड को पता चला तो उन्होनें तुरंत उक्त पोस्ट को अपनी फेसबुक आई डी से डिलीट करवा दिया ।लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल चुकी थी । इस संबंधी जब सुनील जाखड से संपर्क कर बातचीत करनी चाही तो उनके पीए ने फोन उठाते हुए कहा कि जाखड तो अभी रैली में व्यस्त है वह कुछ घंटे बाद बात करवा देने का कहकर फोन काट दिया ।

आप सांसद भगवंत मान का कहना था कि कांग्रेसियों के बारे में कुछ बोलने की जरूरत नही वो अपने बारे में खुद ही सोशल मीडिया पर सच लिख रहे है जिस से पूरा देश आवगत हो गया है । उन्होनें कहा कि वह जाखड की इस पोस्ट पर निंदा जाहिर करते है और सांसद में भी इस गंभीर मस्ले को उठाया जाएगा ।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।