श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें

श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व सिंह साहिबान जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। उनसे

लुधियाना-अमृतसर : श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व सिंह साहिबान जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। उनसे श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के उपरांत बरगाड़ी और बहिबल कलां में चली गोलीकांड के बारे में पूछताछ हो सकती है।

शिरोमणि अकाली दल में से निकाले जा चुके पूर्व विधायक और माझे के टकसाली आगु अमरपाल सिंह बोनी अजनाला ने जत्थेदार को जांच में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा घोषित विशेष जांच टीम एसआइटी के सदस्य कुंवर विजय प्रताप सिंह को इस संबंध में मांग पत्र भी सौंपा है। बोनी अजनाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आईजी द्वारा उन्हें भरोसा दिया गया है कि इस मामले में न्याय किया जाएंगा और जरूरतके मुताबिक किसी भी शख्स से पूछताछ की जा सकती है।

श्री करतारपुर साहिब का लांघा 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख कौम के लिए बेहतरीन तोहफा- लोंगोवाल

बोनी के मुताबिक उन्होंने इस गोलीकांड में दो सिख नौजवानों की मौत से जुड़े मामले की विशेष जांच टीम को लिखित पत्र सौंपकर डेरा सिरसा प्रमुख को माफी देने के मामले संबंधित श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह और बाकी जत्थेदार, जो इस माफी मामले से संबंधित थे, को भी तफतीश में शामिल किए जाने की मांग की है। पूर्व अकाली विधायक और बागी टकसाली आगु डॉ रतन सिंह अजनाला के बेटे बोनी अमरपाल सिंह ने यह भी कहा कि डेरा सिरसा प्रमुख को माफी दिए जाने के साथ ही यह समस्त मामला जुड़ा हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने पंथक परंपराओं की अनदेखी करते हुए एक तथाकथित साध को माफी दी और फिर सिख संगत के विरोध को देखते हुए यह माफी पुन: वापिस ली, जोकि इन समस्त घटनाओं के मुख्य जिम्मेदार बनें। उन्होंने कहा कि ज्ञानी गुरबचन सिंह और पूर्व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरमुख सिंह समेत इस मामले से जुड़े प्रत्येक जत्थेदार को भी जांच में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे पहले ज्ञानी गुरमुख सिंह भी कह चुके है कि उन्हें साध को माफी देने के मामले में चंडीगढ़ स्थित स. बादल की कोठी में तलब किया गया था।

जांच टीम द्वारा इसी मामले में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उपमुख्यत्री और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत फिल्मी अदाकार अक्षय कुमार से पूछताछ की जा चुकी है। पंजाब सरकार द्वारा यह विशेष जांच टीम जस्टिम रंजीत ङ्क्षसह कमीशन की जांच रिपोर्ट के बाद बनाई गई।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।