पद संभालते ही जेल मंत्री को लगा बड़ा झटका, जेल से ही कैदियों ने मोबाइल फोन पर दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पद संभालते ही जेल मंत्री को लगा बड़ा झटका, जेल से ही कैदियों ने मोबाइल फोन पर दी बधाई

NULL

कैबिनेट में शामिल हुए जेल मंत्री को पद संभालते ही उस समय बड़ा झटका लगा, जब जेल से कैदियों ने फोन करके उन्हें बधाई दी। पंजाब की जेलों में सजा काट रहे कैदियों और गैंगस्टरों द्वारा अवैध तरीके से मोबाइल फोन के इस्तेमाल की चर्चा हमेशा होती है। इस बार खास बात यह हुई है कि पंजाब के नवनियुक्त जेल मंत्री को कई जेलों से कैदियों ने फोन करके जेल मंत्री बनने की बधाई दी है।

रंधावा ने कहा कि जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ”जेल से मोबाइल या अन्य सामान मिलने पर कैदी पर कार्रवाई करने की बजाय जेल सुपरिंटेंडेंट पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अपने तरह के इस पहले मामले में उन्होंने कपूरथला जेल के सुपरिटेंडेंट को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

वही ,जेलों में मोबाइलों का दुरुपयोग रोकने के लिए जेल विभाग ने जैमर को 3-जी से 4-जी अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार के साथ बातचीत जारी है। उन्होने कहा कि जेलों में बंद गैंगस्टरों और अपराधियों के साथ निपटने के जिए जेल प्रबंधों में ओर सुधारों की ज़रूरत है। जिस पर वह खास तौर पर काम करेंगे।

रंधावा ने जेल अस्पताल, कैंटीन और खाने का जायजा लिया। केंद्रीय सुधार घर में रोटियां बनाने वाली दो मशीनों को खरीदने के लिए 7 लाख रुपए देने और वेरका बूथ खोलने का ऐलान किया। मंत्री ने जेल में साफ-सफाई व खाने पर संतुष्टि जताई। जेल अस्पताल में दी जा रही सेहत सेवाओं में सुधार लाने, कैदियों को सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज व दवा खरीदने के लिए सेहतमंत्री से बातचीत करने की बात कही। यहां आईजी पंजाब जेल आरके अरोड़ा, सीनियर सुपरिंटेंडेंट राजन कपूर, सुपरिंटेंडेंट गुरचरन धालीवाल मौजूद थे। जेलों के सुरक्षा प्रबंध मज़बूत करने के लिए वार्डनों की 420 नर्इ पोस्ट स्वीकार कर ली गई हैं। 150 लोगों की सिखलार्इ पटियाला में, 375 की आरटीसी कपूरथला में करवाई जा रही है। 267 वार्डनो की भरती का काम चल रहा है। जेल मुलाजिमों की सेलरी के लिए सहकारिता बैंक के एटीएम जेलों में लगाने को कहा गया।

बता दें कि कपूरथला सेंट्रल जेल काफी सेंसिटिव मानी जाती है। यहां कई दफे कैदियों की आपस में झड़प भी हुई है। याद दिला दें कि साल 2017 में कुछ कैदियों ने चक्की तोड़ लोहे की रॉड से विरोधी ग्रुप पर हमला किया था। इसी तरह के एक मामले में कैदियों ने जेल सुपरिटेंडेंट पर गोलियों से हमला कर दिया था।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।