जगमीत सिंह बराड़ द्वारा श्री मुक्तसर साहिब से ‘मुक्ति यात्रा ’ का आगाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जगमीत सिंह बराड़ द्वारा श्री मुक्तसर साहिब से ‘मुक्ति यात्रा ’ का आगाज

1990 के दशक में कांग्रेस के तेज तरार आगु और पूर्व लोकसभा सदस्य, आवाज-ए-पंजाब के खिताब से नवाजे

लुधियाना-श्री मुक्तसर साहिब : 1990 के दशक में कांग्रेस के तेज तरार आगु और पूर्व लोकसभा सदस्य, आवाज-ए-पंजाब के खिताब से नवाजे गए शीर्ष आगु जगमीत सिंह बराड़ द्वारा आज सिखों के पावन स्थल गुरूद्वारा टिब्बी साहिब श्री मुक्तसर साहिब से मुक्ति यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साहिब) में पहुंचकर समाप्त होंगी।

इस अवसर पर बराड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा का उददेश्य पंजाब में पैदा हो रही समस्याओं से मुक्ति दिलवाना है।

सुखबीर का ट्वीट, पंजाब को पुन: जंग की तरफ धकेल रहे है कैप्टन सरकार

अध्यापक दिवस के अवसर पर उन्होंने अपनी इस मुक्ति यात्रा का आगाज किया, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों, समाज सेवी और मेहनतकश लोगों ने हिस्सा लिया। पंजाब में नशों के बह रहे छठे दरिया, किसानी संकट और किसानों व मजदूरों की आत्महत्याएं, प्रदूषन और नदी-दरिया में बहते काले पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और विद्या के क्षेत्र में बुरा हाल, नौजवान पीढ़ी की विदेशी ललक समेत पंजाब के जनता के ऊपर लाखों-करोड़ों के कर्जे से मुक्ति दिलवाने के लिए जगमीत बराड़ मैदान में उतरे है।

उन्होंने इस यात्रा का मुख्य उददेशय प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी के 550वे आगमन पर्व पर श्री करतार साहिब का रास्ता खुलवाने के लिए अपने इरादों को जगजाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।