इस्लाम देता है मोहब्बत का पैगाम : पंजाब शाही इमाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस्लाम देता है मोहब्बत का पैगाम : पंजाब शाही इमाम

NULL

लुधियाना :  पवित्र रमजान शरीफ के अलविदा जुम्मा के मौके पर फील्डगंज चौंक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में हजारों मुस्लमानों ने नमाज अदा की। नमाजियों की संख्या को देखते हुए शाहपुर रोड व जेल रोड पर नमाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।

ramjan

Source

इस मौके पर संबोधित करते हुए पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि रमजान शरीफ का महीना अल्लाह ताआला से इश्क और मोहब्बत का महीना है।

punjab shahi Imam

इस मुबारक महीने में बंदा खुदा और उसके रसूल सल्ललाहु अलैहीवसल्लम से अपने इश्क का इकाहार करते हुए गुनाहों से तौबा करता है। उन्होंने कहा कि आज रमजान उल मुबारक के आखरी जुम्मे के मौके पर तपती धूप में लाखों मुसलमानो ने नमाज की अदायगी के लिए जिस जज्बे और हिम्मत का इजहार किया है इसी का नाम मुहब्बत ए इलाही है।

ramjan1

Source

शाही इमाम ने कहा कि इस्लाम पर जो लोग आंतकवाद का इल्जाम लगा कर इसे रोकना चाहते है वो जान ले कि इस्लाम का पैगाम मुहब्बत है और यह पैगाम आगे बढ़ता ही जायेगा। शाही इमाम ने कहा कि प्यारे नबी हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम ने इंसानियत को गुलामी से आजादी दिलवाई थी

punjab ramjan

और गोरे और काले का फर्क खत्म करके समाज को छुआछूत से पवित्र कर दिया और सभी ईमान वालो को एक दूसरे का भी बना दिया। शाही इमाम मौलाना हबीब ने कहा कि रमजान के तीन रोजे अभी बाकी है, हमें चाहिए कि इस वक्त की खूब कद्र करे और ज्यादा से ज्यादा इबादत में लगे रहे। खुले दिल से गरीबों की मदद करें।

ramjan3

Source

आपसी रंजिशों को खत्म करके एक-दूसरे से मोहब्बत का इकाहार करे। वर्णनयोग है कि आज पवित्र रमजान शरीफ का आखिरी जुम्मा था। शहर की सभी मस्जिदों में लाखों की संख्या में नामाजी एकत्रित हुए। नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी ने बताया कि शहर में 5 लाख से ज्यादा मुस्लमानों नें अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।