विजिलेस विभाग द्वारा दयाल सिंह कोलियांवाली की कोठी की जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विजिलेस विभाग द्वारा दयाल सिंह कोलियांवाली की कोठी की जांच

पंजाब विजिलेस विभाग की विशेष टीम और तकनीकी टीम के सदस्यों द्वारा भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत आज

लुधियाना-श्री मुकतसरसाहिब : पंजाब विजिलेस विभाग की विशेष टीम और तकनीकी टीम के सदस्यों द्वारा भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खासमखास वरिष्ठ अकाली आगु दयाल सिंह कोलियांवाली की गांव कोलियांवाली में स्थित कोठी की जांच की गई।

करीब 4 घंटे की जांच के दौरान रिहायशी स्थल के अंदर और बाहर गहनता के साथ जांच हुई। इस अवसर पर दयाल सिंह कोलियांवाली स्वयं उपस्थित नहीं थे जबकि उनके पारिवारिक सदस्य और शुभचिंतक मौजूद थे।

स्मरण रहे कि दयाल सिंह कोलियांवाली की हवेली की जायदाद की छानबीन करने के लिए विजिलेंस की टीम मामला दर्ज करने के बाद कई बार प्रयास कर चुकी है। परंतु अकाली वर्करों ने उन्हें अंदर जाने से रोके रखा था। सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद कोलियांवाली ने 14 दिसंबर को मोहाली की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

बरगाड़ी मोर्चे की समाप्ति के ऐलान पर भाई हवारा ने लिखा खत

कोलियांवाली आय से अधिक जायदाद बनाने के आरोप लगे थे, इसी के तहत बठिण्डा विजिलेस ने मामला दर्ज किया था। विजिलेस ने कोलियांवाली को भगौड़ा करार देने की कार्यवाही आरंभ कर दी थी।

विजिलेस का दयाल सिंह कोलियांवाला पर आरोप है कि उसने अपने सेवाकाल के दौरान बोर्ड के सदस्य और पंजाब एग्रो इंडस्ट्री कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन रहते हुए आय से अधिक संपति बनाई है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।