इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर का 105 साल की उम्र में निधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर का 105 साल की उम्र में निधन

इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर (105) का मोहाली के डेराबस्सी स्थित शुद्धि आयुर्वेद अस्पताल में 1 बजकर 30

दुनियाभर में देश का नाम रोशन करने वाली इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर (105) ने शनिवार को दुनिया से अलविदा कह दिया। मोहाली के डेराबस्सी स्थित शुद्धि आयुर्वेद अस्पताल में 1 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके बेटे गुरदेव सिंह ने यह जानकारी दी।
मान कौर गॉल ब्लैडर कैंसर से जूझ रही थीं। बीमारी के कारण वह खाना नहीं खा पा रहीं थी, जिसकी वजह से उनमे काफी कमजोरी आ गई थी। उनका इलाज नेचुरल थैरेपी से शुद्धि आयुर्वेदा पंचकर्मा अस्पताल डेराबस्सी में आचार्य मुनीष की देखरेख में हो रहा था।
बेटे गुरदेव ने कहा कि उन्हें डेराबस्सी आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्होंने आज दोपहर बाद लगभग एक बजे अंतिम सांस ली। मान कौर का जन्म एक मार्च 1916 को हुआ था और उन्हें ‘चंडीगढ़ की चमत्कारिक मां’ के रूप में जाना जाता था।
वह 2017 में आकलैंड में विश्व मास्टर्स खेलों की 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर चर्चा में आयी थी। मान कौर की उपलब्ध्यिों को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  वर्ष 2019 में उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था। मान कौर के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।