निर्दोष लोग मरते रहे और बीबी सिद्धू लच्छेदार भाषण कर हुई घटनास्थल से फरार : गोशा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निर्दोष लोग मरते रहे और बीबी सिद्धू लच्छेदार भाषण कर हुई घटनास्थल से फरार : गोशा

यूथ अकाली दल ने अमृतसर में दशहरा मेले के दौरान ट्रेन हादसे में मारे गए बेकसूर लोगो की

लुधियाना  : यूथ अकाली दल ने अमृतसर में दशहरा मेले के दौरान ट्रेन हादसे में मारे गए बेकसूर लोगो की आत्मिक शांति के लिए कैंडल मार्च का आयोजन कर श्रद्धसुमन अर्पित किए।

गुरदीप सिंह गोशा ने हादसे में मृतकों को श्रद्धाजंलि भेंट करते हुए दर्दनाक घटना के लिए सता पक्ष से संबधित दशहरा आयोजन कमेटी के सदस्यों व कैबनिट मंत्री नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कैबनिट मंत्री नवजोत सिद्धू की शह पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना मंजूरी के दशहरा पर्व में हजारों लोगो के शामिल होने पर लापरवाही दिखाई।

उन्होने नवजोत कौर सिद्धू की मौजूदगी में हादसा होने के बावजूद मौके से भागने की आलोचना करते हुए कहा कि घटना स्थल पर लोक मरते रहे और बीबी सिद्धू मंच पर राजनितिक लाभ के लिए लच्छेदार भाषण करती रही। यहीं बस नहीं वह घटना स्थल लोगो की चीख पुकार सुनने के बावजूद फरार हो गई। उन्होने नवजोत सिद्ध, नवजोत कौर सिद्धू व मेले के आयोजक पार्षद पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। गोशा ने राज्य के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि कब तक राज्य में ऐसे हादसों के माध्यम से निर्दोर्षो लोगो का कत्लेआम होता रहेगा। पंजाब की जनता इसका जवाब चाहती है।

बर्खास्त करने की शिअद की मांग पर प्रतिक्रिया देने से सिद्धू का इंकार

इस अवसर पर जसबीर सिंह दुआ,जगजीत सिंह हैप्पी, जगजीत सिंह नीटा,रविन्द्रपाल सिंह,हरमनदीप सिंह,अमरजोत सिंह,गगनदीप सिंह,गुरचरण सिंह गुरू,हरमिन्द्र सिंह नामधारी,गैरी सिंह ऊभी,अरविन्द्र सिंह धंजल,जश्न डंग,निरभय सिंह,जसकिरत सिंह,सुरिन्द्र सिंह,हरभव सिंह,गुरबीर सिंह ढिल्लो,देव सागर,नितिन ढिल्लो,अंकित गौतम,रवि धींगान,सतिन्द्र सिंह,दविन्द्र ऊभी,जगजीत सिंह मक्कड़,हरतेज रधावा,सनप्रीत सिंह पाहवा,कर्णबीर सिंह दुगरी,रजिन्द्र सिंह राजा,अमृतपाल सिंह,अमरिन्द्र सिंह जिप्सी,लाडी नामधारी,बीबी पूनम अरोड़ा, नरिन्द्र कौर,रखवंत कौर,बलविन्द्र कौर,परमजीत कौर,मनिन्द्र कौर वधावन व अन्य भी उपस्थित थे।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।