स्टैम ऐजुकेशन सिस्टम द्वारा कुंदन विद्या कैंपस में दी जा रही है आधुनिक शिक्षा की जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टैम ऐजुकेशन सिस्टम द्वारा कुंदन विद्या कैंपस में दी जा रही है आधुनिक शिक्षा की जानकारी

तेज रफ्तार के भविष्य की खातिर आज से ही भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए दूरंदेशी का

लुधियाना : तेज रफ्तार के भविष्य की खातिर आज से ही भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए दूरंदेशी का परिचय देते हुए कुंदन विद्या मंदिर स्कूल, द्वारा स्टैम ऐजुकेशन सिस्टम अंतर्गत विद्यार्थियों में रोबो माडल मुकाबलों का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि विश्व के विभिन्न देशों के स्कूलों द्वारा करवाई जा रही स्टैम लर्निंग साईस, टैक्नालोजी, इंजीनियरिंग व हिसाब को मिला जुला रूप है। जिसमें विद्यार्थियों को सीखने में आसानी होती है। इस मौके स्कूल में पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने रोबो फैस्ट वर्कशाप में हिस्सा लेते हुए कई रोबो तैयार किए। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न थीम दिए गए जिन पर आधारित माडल बनाने के लिए कहा गया।

सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो रहे लांसनायक संदीप सिंह को सजल आंखों से सैन्य समान के साथ दी गई अंतिम विदाई

पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को माई बडी रोबोट, जबकि तीसरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को हैड फ्री ड्राईविंग विषय पर रोबो माडल बनाने के लिए कहा गया। इस मुकाबले में तीन सौ के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए अपने अपने बेहतरीन माडल पेश किए। इन मुकाबलों में पहली कक्षा के भाविया जैन, जैवेश जैन, अनिन्या जैन व अनिशा जैन ने सेटेलाईट आफ नैट व करंट नामक रोबोटिक माडल बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे बैच में तीसरी कक्षा के सुयान जैन, कुशगर डोगरा, ईकांश सिंह व राघव शर्मा ने आर्मी रोबोट बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया।

इस सबंधी जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल नविता पुरी ने बताया कि लगभग डेढ वर्ष पहले स्कूल में शुरू किए गए स्टैम लर्निग कार्याक्रम में कूडे-कबाड़ से गलायडर जहाज, पनडुब्बी, हुवरक्रा3ट, गुबारा कार, बायओ बैटरी व पैराशूट समेत कई साईस के चमतकारों का निर्माण किया जा सकता है। इसके साथ ही बच्चों की आयु की सोच अनुसार इनको जोड़ा जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि छोटी आयु में सीखी बातें पूरी उमर साथ चलती है। इस लिए इस तकनीक द्वारा बच्चे खुद कुछ नया करना, मुकाबले के लिए तैयार होते हुए कुछ नया सीखने के साथ साथ रचनात्मिक सोच वाले भी बनते है। इस अवसर पर विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को प्रिंसीपल पुरी द्वारा इनाम भी बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।