भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने मनाया स्थापना दिवस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने मनाया स्थापना दिवस

NULL

चंडीगढ़ : भारत तिब्बत सीमा पुलिस के चंडीगढ स्थित उत्तर पश्चिम फ्रंटियर की ओर से अपना बारहवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में आईटीबीपी के जवानों के अलावा सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था। उत्तर पश्चिम फ्रंटियर के महानिरीक्षक अरविंद कुमार इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। उल्लेखनीय है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के व्यावसायिक कौशल और उपलब्धियों के कारण इस बल का पिछले कुछ वर्षों में बहुत तेजी से विस्तार हुआ है। इसी क्रम में 20 फरवरी 2007 को उत्तर पश्चिम फ्रंटियर भी अस्तित्व में आया।

वर्तमान में उत्तर पश्चिम फ्रंटियर के अधीन लद्दाख, कश्मीर घाटी, जम्मू, पंजाब तथा दिल्ली में तीन क्षेत्रीय मुख्यालय तथा 13 वाहिनियॉ तैनात है। श्री कुमार ने उत्तर पश्चिम फ्रंटियर की विभिन्न वाहिनियों / फॉर्मेंशनों के 62 पदाधिकारियों सम्मानित किया। इनको वर्ष 2017 में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिए महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिंह् से नवाजा जा चुका है।

उपमहानिरीक्षक संजय कुमार चौधरी ने अपने स्वागत भाषण में वर्ष 2017 में उत्तर पश्चिम फ्रंटियर द्वारा संचालित की गई गतिविधियों तथा उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला। श्री कुमार ने इस अवसर पर सभी को मुबारकवाद दी तथा उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहना है तथा अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना है ताकि किसी भी चुनौती से सफलतापूर्वक निपटा जा सकें।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।