भारत-पाकिस्तान सरहदों की कुंजियां जल्द संभालेंगी महिला सीमा प्रहरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत-पाकिस्तान सरहदों की कुंजियां जल्द संभालेंगी महिला सीमा प्रहरी

NULL

लुधियाना- होशियारपुर : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान द्वारा देश की महिला सीमा प्रहरियों के विरूद्ध छेड़ी गई आपतिजनक मुहिम के बीच आज पंजाब के होशियारपुर स्थित बीएसएफ के खडक़ां ट्रेनिंग कैंप में बैच नंबर 244 तथा 245 की महिला प्रहरियों ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाने की तैयारी पूरी कर ली।

44 सप्ताह की ट्रेनिंग लेने वाली 315 महिला कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड के उपरांत बीएसएफ की मुटियारों ने देश के प्रति किए गए विश्वास पर पूर्ण उतरने का भरोसा देते हुए कहा कि उन्होंने अब अपने हाथों की चूडिय़ों को उतारकर हथियार थामने और सरहद पार पाक की नापाक नजर पर नजर रखने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। नव महिला आरक्षकों ने हथियार चलाना, लड़ाई के ढंग, ड्रिल, देश की सीमाओं पर निगरानी, कुदरती आफतों, फस्ट ऐड तथा अधिकारों संबंधी सिखलाई हासिल की है।

इस मौके पर डायरेक्टर जनरल, आई.पी.एस, सीमा सुरक्षा बल श्री के.के.शर्मा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए तथा परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रभावशाली परेड से सलामी ली। इस दौरान एस.एस.पी श्री जे. ऐलनचेलीयन भी विशेष तौर पर मौजूद थे। डायरेक्टर जनरल, आई.पी.एस सीमा सुरक्षा बल श्री के.के शर्मा ने इस मौके पर सहायक सिखलाई केंद्र सीमा सुरक्षा बल खडक़ां के अधिकारियों तथा ट्रैनिंग स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन की ओर से बहुत उच्च दर्जे की सिखलाई दी गई है। उन्होंने पासिंग आउट परेड में ट्रैनिंग प्राप्त कर चुकी महिला नव आरक्षकों को बधाई दी।

इस दौरान राष्ट्रपति द्वारा बढिय़ा सेवाओं के लिए दिए गए अवार्डे के अर्वाडियों में होशियारपुर के रिटा. इंस्पैक्टर जनरल (जी.डी) खुशकरण सिंह, पटियाला के रिटा. डिप्टी कमांडैंट कुलदीप सिंह, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रिटा. डिप्टी कमांडैंट बलविंदर सिंह राणा, हरियाणा के सोनीपत के रिटा. इंस्पैक्टर (सी.आई.पी.एच.ई.आर) राज सिंह, हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के रिटा. इंस्पैक्टर (सी.ओ.एम.एन) चंद खरवाल, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रिटा. इंस्पैक्टर (जी.डी) मदन लाल तथा रिटा. सह इंस्पैक्टर (जी.डी) रणबीर सिंह, हरियाणा के भवानी के रिटा. सब इंस्पैक्टर (जी.डी) होशियार सिंह, पंजाब के संगरुर के रिटा. सब इंस्पैक्टर जगराज सिंह, बठिंडा के रिटा. सब इंस्पैक्टर (जी.डी) जगरुप सिंह को विशेष तौर पर मैडल देकर स मानित किया गया। इस दौरान बी.एस.एफ की सीमा भवानी ग्रुप की ओर से मोटर साइकिल स्टंट साईट राइडिंग, बुल फाईटिंग, सीमा प्रहरी सेल्यूटतथा बैक राईडिंग का मनमोहक दृष्य प्रस्तुत किया गया, जिस की सभी की ओर से जोरदार प्रशंसा की गई।

सिखलाई दौरान अलग अलग विष्यों में मुहारत हासिल करने वाले नव महिला आरक्षकों के बैच नंबर 244 में ओवर आल पहले स्थान पर रचना परमार, ओवर आल दूसरे स्थान पर अकशी कुमारी, बैस्ट इन ऐंडूरैंस में जाबा सिंघा महापाथरा, बैस्ट इन शूटिंग ड्रिल में रीना मालवीया तथा बैस्ट इन ड्रिल में सवेता कुमारी आगे रही। जब कि बैच नंबर 245 में ओवर आल पहले स्थान पर मोनू लोवंशी, ओवर आल दूसरे स्थान पर पराची तिवाड़ी, बैस्ट इन ऐंडूरैंस में बी.वैंकटा बंगारु पवानी, बैस्ट इन शूटिंग ड्रिल में रुमा पोल तथा बैस्ट इन ड्रिल में सलमा जहान आगे रही।

इस मौके पर इंस्पैक्टर जनरल, एस.टी.सी खडक़ां पी.एस बैंस, इंस्पैक्टर जनरल आई.पी.एस पंजाब फ्रंटीयर मुकल गोयल, आई.जी एच.आर चंडीगढ़ डा. पीको रौशन, कमांडैंट (ट्रैनिंग) ओपिंदरा राय, सैकिंड कमांडैंट (ट्रैनिंग) विकास सुंदरियाल, डिप्टी कमांडैंट डिंपल खरी, डिप्टी कमांडैंट अरविंद बियाला, डिप्टी कमांडैंट सुरेश कौंडल तथा डिप्टी कमांडैंट आशु रंजन राय भी मौजूद थे।

– रीना अरोड़ा

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।