पंजाब की सियासत में भूकंप, ‘ आप ’ और ‘ लिप ’ का गठजोड़ खत्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब की सियासत में भूकंप, ‘ आप ’ और ‘ लिप ’ का गठजोड़ खत्म

NULL

लुधियाना : पंजाब की गठबंधन सियासत में दिल्ली से केजरीवाल द्वारा मजीठिया से माफी के मुददे पर आज भूकंप पर भूकंप के झटके आम लोगों ने महसूस किए। हर पंजाबी की जुबां पर माफी के मुददे को लेकर चर्चाएं चल रही है। लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठंबधन खत्म कर देने की घोषणा की है।

हालांकि लुधियाना से विधायक ब्रदर्स सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंद्र सिंह बैंस ने आगे बढक़र दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी प्रमुख को विधानसभा चुनावों से पहले जफिया डालते हुए उनके सिर पर दस्तार सजाते हुए अपना भाई बताया था। किंतु अब बदलते सियासी माहौल के बीच सिमरजीत सिंह बैंस ने केजरीवाल को गददार तक कहा है। जबकि दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के अधिकांश विधायकों ने पार्टी हाई कमान अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहने का फै सला किया है। सूत्रों के मुताबिक उनको लगता है कि केजरीवाल का मजीठिया और बादल से समझौता हो गया है। इसलिए माफी मांगी गई है।

सिमरजीत सिंह बैंस के मुताबिक माफी के मुददे के अंदर गहराई में सियासत छुपी है। उन्होंने दावा भी किया कि केजरीवाल को देश-विदेश के पंजाबियों ने ईमानदारी के चलते पलकों पर बिठाया था। किंतु दिल्ली सीएम ने पंजाबियों की पीठ पर छुरा घोपा है। पंजाबी इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। सिमरजीत सिंह बैंस ने केजरीवाल द्वारा मजीठिया से माफी मांगे जाने पर प्रक्रिया जारी करते हुए कहा कि जिस समय बादल और मजीठिया सत्ता में थे, तो उस वक्त केजरीवाल उन्हें गिरेबां से पकडक़र जेल की सखीचों में डालने की बातें करते थे किंतु आज मजीठिया और बादल सत्ता से विमुख है फिर केजरीवाल ने माफी क्यों मांगी, समझ से परे है। उन्होंने कहा कि इस माफी के पीछे बहुत गहरी साजिश है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी केजरीवाल के माफीनामे के बाद दोफाड़ हो चुकी है, आज आप के साथ मीटिंग के बाद कोई फैसला न होता देखकर मीटिंग को बीच में ही छोड़ बाहर आए बैंस बदर्स विधायकों एंव लिप प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस व बलविंदर सिंह बैंस ने पे्रस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप के नेशनल प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांग कर एक प्रकार की वैसे ही मजीठिया को क्लीन चिट दे दी है जैसे की पंजाब कांग्रेस के प्रधान रहते हुए कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दी थी। ऐसा करके केजरीवाल ने पंजाब के साथ गद्दारी की है तथा पीठ में छूरा घौंपा है।

केजरीवाल ने पंजाब में चुनाव के दौरान स्टेज पर मजीठिया को सबसे बडा नशा तस्कर बताते हुए उसे कालर से पकडकर जेल में डालने का भाषण दिया था। तथा उसे दुनिया भर के पंजाबियों ने जहां इज्जत दी वहीं फंड भी दिया। लेकिन आज केजरीवाल ने माफी मांग कर साबित कर दिया है कि आप अपने सिद्वांतों से भटक गई है जोकि उसने नशा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई छेडी थी। इसके आज आप को पक्के तौर बाय बाय कह दिया है। उन्होंने आप पंजाब प्रमुख भगवंत मान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सबसे पहले मान ने खुद को अलग करके साबित कर दिया कि वह पंजाब पक्षीय है। उन्होंने कहा कि आज उनकी आप के विधायकों से मीटिंग हुई है तथा कम से कम 15 एमएलए आप से हटने को तैयार हो चुके है लेकिन कुछ केजरीवाल के पक्ष में है।

इसलिए लिप ने उन्हें अपना फैसला लेने के लिए छोड दिया है तथा आप विधायक दल के नेता सुखपाल खैहरा को कहा दिया है कि वह निजी तौर पर उन विधायकों के साथ है जोकि आप के साथ नहीं है तथा पंजाब पक्षिय है। वह उन्हें पूरा साथ देंगे लेकिन अब आप के साथ नहीं है। जब उनसे पूछा कि क्या आप के नाराज विधायक लिप में आ रहे है तो उन्होंने कह कि यह उन विधायकों का निर्णय होगा कि वो क्या करना चाहते है, नई पार्टी बनाएंगे या फिर अलग कोई कदम उठाएंगे। लेकिन लिप केवल आम आदमी पार्टी के साथ उनके कोई संबंध न होने पर ही उनके साथ होगी।

– सुनीलराय कामरेड

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।