लुधियाना- मुल्लापुर दाखा : सरकार के खजाने कभी खाली नहीं होते यह सब बहानेबाजी है क्योंकि सरकार ने न तो शराब टैक्स फ्री की है और न ही जीएसटी से छूट दी है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार के खिलाफ मुल्लापुर दाखा की दाना मंडी में की गई पोल खोल रैली में बोली। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पवित्र गुटका साहिब पर हाथ रख कसम खाई थी कि वह चार सप्ताह में पंजाब को नशा मुक्त कर देंगे, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद ही हालात उसी तरह है। उन्होंने मौजूदा अकाली दल के महासचिव मनप्रीत सिंह अयाली का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह विधायक थे तो इलाके में विकास की अंधेरी थी। अब इलाके का विनाश हो रहा है। बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और राज्यों के अंदर चुनाव इकट्ठा करवाने का फैसला कर लिया है, इसलिए पंजाब की मौजूदा सरकार का समय दो साल से ज्यादा नहीं है।
इस दौरान उन्होंने अकाली दल की इस पोल खोल रैली में सुखबीर बादल ने जहाँ पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिधू को बंदर कहकर पुकारा व् एक पागल मंत्री करार दिया वही उन्होंने आम आदमी पार्टी के एमएलए एचएस फुल्का को परांठा कह कर उनका मजाक उड़ाया।
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर उप प्रधान बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि कैप्टन के राज में आरोपियों को तो नौकरी मिल सकती है, लेकिन गरीब बेरोजगारों को नहीं। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के ट्यूबवेल पर बिजली के बिल लगाए गए तो वह इसका विरोध करेंगे। उन्होंने खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर तीखी टिप्पणनी करते हुए कहा कि अगर आप के बैठने के लिए पचास लाख की लागत से दफ्तर बनाना हो तो फिर खजाना भरा होता है और अगर विकास कार्यो, शगुन स्कीम, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन के अलावा गरीब वर्ग के लिए बिजली की दौ सो यूनिट माफ करने की बात हो तो खजाना खाली हो जाता है।
मजीठिया ने कहा कि पंजाब के लोगों से जीएसटी के साथ साथ गुंडा टैक्स भी वसूला जा रहा है। इस मौके हल्का साहनेवाल से विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लो, अकाली दल के महासचिव महेशइंद्र सिंह गरेवाल, अकाली दल के जिला देहाती के प्रधान दर्शन सिंह शिवालिक, पूर्व विधायक रंजीत सिंह तलवंडी, जगरांव के पूर्व विधायक एसआर कलेर व भाजपा नेता प्रवीण बांसल ने भी संबोधित किया।
अकाली दल के महासचिव मनप्रीत सिंह अय्याली ने कहा कि कुछ अफसर अकाली वर्करों के साथ धक्का कर रहे है। उनकी लिस्टे बनाई जा रही है। सरकार के आने के बाद उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने वर्करपों को लामबंद करते कहा कि आगामी पंचायत और जिला परिषद चुनाव में वह किसी किस्म की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। जबकि नगर काऊंसिल चुनाव में सरासर धक्केशाही की गई थी। इस मौके पर डॉ. अजायब सिंह चाहल, बंता सिंह उम्मैदपुरी, हरसुरिंदर सिंह गिल, जगजीत सिंह तलवंडी सहित अन्य लोग हाजिर थे।
– सुनीलराय कामरेड
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।