संदिग्ध अवस्था में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 3 स्वरूप अग्नि भेंट, संगत में रोष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संदिग्ध अवस्था में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 3 स्वरूप अग्नि भेंट, संगत में रोष

गुरदासपुर स्थित बलाक कलांनौर के अंतर्गत पड़ते गांव गोसल में उस समय दुखदाई घटना घटित हुई, जब गुरूद्वारा

लुधियाना-गुरदासपुर : पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर स्थित बलाक कलांनौर के अंतर्गत पड़ते गांव गोसल में उस समय दुखदाई घटना घटित हुई, जब गुरूद्वारा साहिब स्थित श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 3 पावन स्वरूप अग्नि भेंट हो गए। इनके अतिरिक्त 3 पावन पोथियां, 2 चोर साहिब, पीड़ी साहिब के अतिरिक्त अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। दुखदाई घटना का पता चलते ही गांव समेत आसपास के दर्जनों इलाकों की संगत में रोष पाया जा रहा है।

गुरूद्वारा साहिब के प्रधान हरजिंद्र सिंह के मुताबिक बीती रात एक बजे के करीब उन्हें गुरू घर में आग लगने की घटना का पता चला, जिस पश्चात गांव के अन्य लोगों के साथ गुरूनानक नामलेवा संगत भी मौके पर पहुंची और सभी के अंथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक अन्य पावन सामान के साथ-साथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के 3 स्वरूप अगिन भेंट हो चुके थे।

प्रधान हरजिंद्र सिंह ने यह भी बताया कि आग लगने की घटना बिजली के शार्ट सर्कट से हो सकती है परंतु गांव वासियों के मुताबिक मामला संदिगध है। इसकी पूर्ण जांच होनी चाहिए। घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस के इलाका डीएसपी गुरूबैंस सिंह बैंस, एसएचओ कलांनोर श्री निर्लल सिंह, एसएसआई दलजीत ङ्क्षसह और चौंकी इंचार्ज बख्शी वाला समेत पुलिस पार्टी के दर्जनों मुलाजिम मोके पर पहुंच गए। इस अवसर पर शिरेामणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार भी घटना स्थल पर पहुंचकर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप और अन्य पोथियों केा गुरू मर्यादा के मुताबिक विधिपूर्वक गोबिंदवाल साहिब भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।