लुधियाना : पंजाब के नामी स्कूलों में रूतबा रखने वाले ग्रीनलेंड कांवेंट स्कूल चेन के एक स्पोर्टस टीचर द्वारा दूसरी कक्षा में पढऩे वाली छह साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। टीचर द्वारा बच्ची के साथ कई दिनों से अश्लील हरकतों के वाकय को दोहराया जा रहा था। आखिर बच्ची ने इस घिनौनी हरकत के बारे में अपने परिजनों को बताया तो गुस्से में आकर परिजनों ने अन्य अभिभावकों को साथ लेकर स्कूल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। मामला बढ़ते देख पुलिस ने भी दखलंदाजी करना मुनासिब समझा। भारी फोर्स के तहत पुलिस मुलाजिम मौके पर तैनात हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बच्ची के परिजनों ने इलाका निवासियों के साथ पहुंच कर स्कूल प्रबंधकों से इसकी शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद स्कूल में हंगामा हो गया। सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस भी वहां पहुंच गई। इलाका निवासियों ने स्कूल के डायरेक्टर दफ्तर में घुस कर टीचर के साथ मारपीट की। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाया और टीचर को काबू कर गाड़ी में बिठाने लगे तब भी लोगों ने उसकी धुनाई की। पुलिस ने इस मामले में स्पोटर्स टीचर दलजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इस कार्यवाही के दौरान एक सीडी भी बरामद हुई है, जिसमें घिनौनी करतूत सामने आई। फिलहाल शनिवार अदालत में दोषी को पेश किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक स्कूल में पढऩे वाले कई बच्चों ने भी अपने-अपने अभिभावकों को बताया कि आरोपी अध्यापक कुछ बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता रहा है, लेकिन उसका कोई बच्चा विरोध नहीं कर पा रहा था। शुक्रवार की सुबह स्कूल पहुंचे बच्ची के परिजनों ने इस बारे में प्रबंधकों से बात की तो उल्टा स्कूल वालों ने उनकी बच्ची को गलत ठहरा कर स्पोटर्स टीचर का बचाव किया। जब स्कूल प्रबंधकों ने टीचर का बचाव किया तो वहां लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने टीचर को उनके हवाले करने की मांग शुरु कर दी। स्कूल की तरफ से तुरंत पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच लोगों को किसी तरह से शांत किया। गुस्साएं लोगों ने पुलिस के सामने ही टीचर के साथ मारपीट की।
पुलिस किसी तरह से आरोपी टीचर को काबू कर वहां से ले जाने लगी तो लोगों ने उसे गाड़ी में बैठने से रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। किसी तरह से पुलिस ने लोगों को पीछे कर शांत किया और आरोपी को गाड़ी में बिठा कर वहां ले गए। बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल वाले टीचर को बचाने में लगे हुए है ताकि उनके स्कूल का नाम न बदनाम हो सके। उन्होंने कहा कि टीचर को बचाने के चक्कर में बच्चों को ही झूठा साबित किया जा रहा था। लोगों ने मांग की है कि प्रिंसीपल को इसके बारे में पता था, लेकिन उसने टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। टीचर के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को कर लिया गया है गिरफ्तार एसीपी पूर्वी पवनजीत ने कहा कि आरोपी टीचर दलजीत सिंह के खिलाफ बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे शनिवार अदालत में पेश कर दिया जाएगा।
क्या कहते है स्कूल प्रबंधक
स्कूल के डायरेक्टर राजेश रुद्रा ने बच्चे के परिजनों और इलाका निवासियों द्वारा टीचर को बचाए जाने के आरोपों को गलत बताया है। उन्होने कहा कि जब उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी थी। उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चैस के टीचर उक्त बच्ची को खेल सिखा रहे थे और बच्ची उनके पास आ जाती है। बाकी टीचर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अगर आरोपी टीचर ने कोई गुनाह किया है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे
– सुनीलराय कामरेड