नन दुष्कर्म मामले में घिरे बिशप ने छोड़ा पद, 19 को केरल पुलिस के समक्ष होना है पेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नन दुष्कर्म मामले में घिरे बिशप ने छोड़ा पद, 19 को केरल पुलिस के समक्ष होना है पेश

नन जबर-जनाह मामले में जालंधर पुलिस ने बिशप फ्रेंको मुलॅकल को नोटिस भेजा है, जिसमें बिशप को 19

लुधियाना-जालंधर : नन जबर-जनाह मामले में जालंधर पुलिस ने बिशप फ्रेंको मुलॅकल को नोटिस भेजा है, जिसमें बिशप को 19 सितंबर के दिन केरल पुलिस के सामने पेश होने की हिदायत दी गई है। बिशप फ्रेंको मुलॅकल पर केरल की नन ने 13 बार बलात्कार करने के आरोप लगाए थे और इस मामले में केरल पुलिस जालंधर आकर पूछताछ कर चुकी है।

केरल में नन के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपों का सामना कर रहे जालंधर डायोसिस के बिशप फ्रैंको मुलक्कन ने अस्थाई तौर पर अपना पद छोड़ दिया है। उनके स्थान पर अब मैथियो कोकंडम डायोसिस का कार्यभार देंखेगे। जालंधर डायोसिस के अंतर्गत पंजाब-हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के समस्त चर्च आते है। माना जा रहा है कि फ्रैंको को 19 सितंबर को केरल पुलिस के समक्ष पेश होकर जांच का सामना करना है, इसी कारण उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है।

कैप्टन की मिलीभगत के कारण आरोपी कानूनी पैंतरों का लेने लगे सहारा – हरपाल सिंह चीमा

फ्रैंको ने अपने पद के लिए उत्तराधिकारी भी नियुक्त किया है। फ्रैंको खुद सामने नहीं आए, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रैंको का कहना है कि उनको केरल पुलिस के सामने जांच के लिए पेश होना है, इसिलए वे फिलहाल पद छोड़ रहे हैं। मुलक्कन का कहना है कि वे इस मामले में निर्दोष हैं, सच सबके सामने आ जाएगा।

यह मामला वेटिकन पहुंच गया है। भारत से चर्च का एक प्रतिनिधि वेटिकन में हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में वेटिकन इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है। यह भी चर्चा है कि इस पूरे मामले में पीड़िता की तस्वीर जारी करने को लेकर मिशनरीज ऑफ जीसस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। कैथोलिक पादरी फादर ऑगस्टीन ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के कानून का उल्लंघन करते हुए मिशनरीज ऑफ जीजस शिकायतकर्ता की तस्वीर जारी कर दी, यह धारा 228 का उल्लंघन है। उनका कहना है कि मिशनरीज ऑफ जीजस के काउंसर ने ऐसा किया है जो गलत है।

स्मरण रहे कि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस बीच खबर आ रही है कि पीड़िता नन के भाई ने तस्वीर जारी करने का कड़ा नोटिस लेते हुए इसकी आलोचना की है। इस पर आगस्टीन ने कहा कि ऐसा शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, इसलिए केरल पुलिस आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।