लुधियाना-फरीदकोट : 3 वर्ष पहले बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों की बेअदबी के मामले में पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) सुलझाने के करीब पहुंच गई है। जबकि इंसाफ के लिए सरबत खालसा के जत्थेदार ध्यान सिंह मंड सिख संगत के साथ इंसाफ मोर्चा आज दसवें दिन भी दानामंडी में जारी रहा।
इस दौरान बड़ी संख्या में सिख संगत के काफिले शामिल होने के लिए आते-जाते रहे। जत्थेदार भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने केंद्र सरकार और सूबा सरकार से मांग की है, कि अगर डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सुनारिया जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर पंजाब लाया जाएं और सीआईए स्टाफ द्वारा पूछताछ की जाएं तो सारा सच सामने आ जाएंगा। दादूवाल का यह भी कहना था कि पंजाब में हुई अधिकांश बेअदबीयां और मोड़बम कांड के पीछे डेरा प्रेमियों का हाथ है।
शनिवार और रविवार की रात को लगातार पंजाबभर के अलग-अलग कस्बों और गांवों में डेरा प्रेमियों के घरों पर पुलिस ने छापेमारी का क्रम जारी रखा। पुलिस कोटकपूरा के अलग-अलग गांवों से 4 और सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के कटटर शिष्यों को अपने साथ ले जाने मे कामयाब रही। जबकि 3 डेरा प्रेमी फरार हुए है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को उनसे बेअदबी के मामले में शामिल होने के पुख्ता सबूत हाथ लगे है। एसआइटी ने इस आधार पर अब तक फरीदकोट व कोटकपूरा से 18 डेरा प्रेमियों को हिरासत में लिया है और अब उनसे पूछताछ के आधार पर आमनासामना करके समस्त कडिय़ों को जोड़ा जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने समस्त डेरा प्रेमियों की काल लोकेशन, मोबाइल काल डिटेल और उन सभी का आपसी कनेक्शन की परतें जांचनी शुरू कर दी है। यह भी पता चला है कि बरगाड़ी कांड के पश्चात आसपास के गांवों में लगाए गए हस्तलिखित पोस्टर जिसमें सिख संगत और पवित्र श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां तक निकाली गई थी, का भी मिलन किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआइटी की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और एक-दो दिन में इस पूरे मामले में सामने आए पहलुओं का खुलासा किया जा सकता है। पकड़े गए सभी लोगों से जगराओं (लुधियाना) के सीआइए स्टाफ में पूछताछ की जा रही है। बरगाड़ी बेअदबी मामले की जांच कर रही डीआइजी लुधियाना रणबीर सिंह खटड़ा की अगुवाई वाली एसआइटी ने तीन दिन पहले हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से डेरे की 45 सदस्यीय कमेटी के सदस्य व कोटकपूरा निवासी महिंदरपाल बिट्टू को काबू किया था। जिसके बाद मुक्तसर रोड़ निवासी सन्नी कंडा और उसके भाई समेत एक अन्य नजदीकी रिश्तेदार को भी दबोचा गया था। बीती रात पुलिस की टीमों ने प्रेम नगर निवासी निशान सिंह, मोगा रोड़ निवासी संदीप कुमार, गांव सिखों वाला के रहने वाले बलजीत सिंह और गांव बाहना के निर्मल सिंह नामक डेरा प्रेमियों को भी उनके घरों से उठाकर दबोचा है।
उधर महिंद्रपाल बिट्टू से पूछताछ के बाद दो दिन में एसआइटी कोटकपूरा व फरीदकोट से 17 डेरा प्रेमियों को हिरासत में ले चुकी है। पूरे मामले पर डीआइजी रणबीर सिंह खटड़ा से बात करने की कोशिश की गई तो उनके सहायक ने कहा कि साहब अधिकारियों के साथ बैठक में व्यस्त हैं। उन्होंने मैसेज दिया है कि वे सही समय पर मीडिया से बात करेंगे।
दो भाई पेट्रोल पंप पर आगजनी की घटना में भी थे नामजद
फरीदकोट से हिरासत में लिए गए शहीद बलविंदर सिंह नगर निवासी दोनों भाई का नाम डेरा मुखी को सजा होने के बाद गांव चहिल में पेट्रोल पंप पर आग लगाने की कोशिश की घटना में भी सामने आया था।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।