पति के कत्ल के मामले में धरने पर बैठकर इंसाफ मांगने वाली पत्नी और उसका प्रेमी ही निकला कातिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति के कत्ल के मामले में धरने पर बैठकर इंसाफ मांगने वाली पत्नी और उसका प्रेमी ही निकला कातिल

संगरूर के इलाके लहरागगा के नजदीक गांव चूड़लकलां में एक सप्ताह पहले गुम हुए दलित नौजवान काला सिंह

लुधियाना-लहरागगा : संगरूर के इलाके लहरागगा के नजदीक गांव चूड़लकलां में एक सप्ताह पहले गुम हुए दलित नौजवान काला सिंह की भाखड़ा नहर में लाश मिलने के बाद मृतक की पत्नी, परिवार और गांववासियों ने उसका कुछ व्यक्तियों द्वारा कत्ल किए जाने की शंका प्रकट की और कातिलों की गिरफतारी की मांग को लेकर उन्होंने चंडीगढ़, बुडलाडा हाईवे पर धरना प्रदर्शन भी किया था। 
इसी मामले में उस वक्त एक नया मोड़ आया जब डीएसपी लहरागगा स. बूटा सिंह गिल ने पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि इंसाफ की दोहाई देकर गांववासीयों परिवारिक सदस्यों और मृतका की पत्नी ने नैशनल हाईवे पर दिनरात धरना प्रदर्शन कि या था। जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से तफतीश की तो मृतका की पत्नी गैलो कौर और उसके प्रेमी पवन कुमार निवासी चुड़लकलां ही काला सिंह के कातिल निकले। 
उन्होंने बताया कि मृतक के भाई अमरीक सिंह भोला ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उसके भाई को काला सिंह की पत्नी गैलो कौर और उसके प्रेमी पवन कुमार ने अपने रास्ते से हटाने के लिए उसको शराब पिलाई जब काला सिंह बेसुध हो गया तो उसको मोटर साइकिल रेहड़ी पर डालकर पवन कुमार भाखड़ा नहर के पास ले गया और उसके सिर पर लोहे की राड़ मारकर नहर में फेंक दिया। 
पुलिस ने मृतक काला सिंह की पत्नी और प्रेमी को गिरफतार किया तो थोड़ी सख्ती करने के बाद उन्होंने अपने गुनाह को कबूल कर लिया कि काला सिंह को मारने की साजिश उन्होंने स्वयं ही रची थी, ताकि काला सिंह उनके प्रेम में रूकावट ना बन सके। मृतक 2 बच्चों का पिता था और पुलिस ने मृतक की पत्नी गैलो कौर उसके कथित प्रेमी पवन कुमार के खिलाफ कत्ल का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस अवसर पर पुलिस स्टेशन अधिकारी सतनाम सिंह चीमा, चौकी चौटियां के इंचार्ज हरमिंद्र सिंह भी मोजूद थे।
स्मरण रहे कि काला सिंह करीब छह दिन पहले हाथ पर पट्टी करवाने के लिए घर से बाहर गया था और लौट कर नहीं आया और उसकी लाश वीरवार को भाखड़ा नहर से बरामद हुई थी। परिजनों ने नौजवान की हत्या की शंका जाहिर की है, जिसके बाद पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन भी हरकत में आ गया और वीरवार को कमीशन की सदस्य पूनम कांगड़ा गांव चूड़ल कलां का दौरा करने पहुंची। 
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।