लुधियाना- पटियाला : पटियाला के मिनी सचिवालय के नजदीक पुलिस लाइन के सामने पीआरटीसी की एक बस ने स्कूल जा रहे बच्चों के आटो को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 बच्चों की जख्मी होने की खबर है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों के मुताबिक चालक हादसे उपरंात फरार बताया जा रहा है। इलाका इंचार्ज राजेश मल्होत्रा अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ मोके पर पहुंचे और जांच में जुटे। यह हादसा शुक्रवार सुबह 7 बजे घटित हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के उपरंात ऑटो पलट गया और आटो चालक सहित बच्चों को चोटें आई। जेल गार्द की भर्ती पर आए युवकों ने मौके पर घायलों को संभाला। इलाका पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घायल बच्चों के अभिभावकों को हादसे की सूचना दी गई तो सभी मौके पर पहुंच कर बच्चों को ले गए। जबकि ऑटो ड्राइवर भगवान सिंह को ज्यादा चोटें आईं। पीआरटीसी के एमडी मंजीत सिंह नारंग ने हादसे की जानकारी ली तो पता चला कि बस चालक को मिर्गी का दौरा पडऩे के कारण घटना हुई।
पंजाब : पंचायती चुनावों की अब नई तारीख, बाजवा बोले-दिसंबर में होंगे चुनाव
मामले का खुलासा होने पर पीआरटीसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मेडिकल अनफिट बस ड्राइवर के चलते कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। जानकारी के मुताबिक सुबह रोज की तरह आर्मी स्कूल के स्टूडेंट्स को लेकर जा रहा था तो पीआरटीसी की बस नंबर पीबी 11 बीयू 2477 ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो पलटा तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दुर्घटना में बच्चों को मामूली चोट आई है। पीआरटीसी की बस को कब्जे में लिया गया है और ऑटो चालक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक ऑटो भी कैपेसिटी से अधिक भरा हुआ था। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी बच्चे के अभिभावक बयान देते हैं तो नियमानुसार पर्चा दर्ज किया जाएगा।
– रीना अरोड़ा