लुधियाना में परिजनों ने शव रख किया रोड जाम, आश्वासन के बाद उठाया धरना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना में परिजनों ने शव रख किया रोड जाम, आश्वासन के बाद उठाया धरना

NULL

लुधियाना : मालिक से पैसों के विवाद के चलते अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले प्रिंस कुमार के परिजनों ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा गऊशाला चौक में दरना लगा दिया। इस दौरान उन्होंने प्रिंस के शव को भी वहीं रखा हुआ था। चौक पर धरने के चलते वहां आवाजाही रुक गई जिस कारण सभी तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन तीन के एसएचओ सब इंस्पेक्टर संजीव कपूर पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। कुछ समय बाद एडीसीपी रतन सिंह बराड़ और एसीपी सेंट्रल मंदीप सिंह वहां पहुंचे। जिन्होने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को काबू कर लेगी। जिसके बाद प्रदर्शनकारी माने और धरना समाप्त कर दिया।

सिविल अस्पताल में शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद प्रिंस का शव पुलिस ने वारिसों के हवाले कर दिया। पुलिस कार्रवाई से नाखुश परिजनों ने प्रिंस का शव गऊशाला चौक पर रख कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सभी तरफ से निकलने वाले वाहनों को रोक दिया। जिस कारण वहां पर जाम लग गया। लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए गलियों से निकलते रहे। जिस कारण इलाके के लोगों को भी काफी परेशानी हुई। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मालिक रमनदीप से परेशान होकर प्रिंस ने आत्महत्या की है पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सिर्फ खानापूर्ति ​की है। आरोपी खुलेआम घूम रहा है। पुलिस ने कोई छापामारी नहीं की।

उन्होने कुछ पुलिस मुलाजिमों पर आरोपी पक्ष से पैसे लेकर छापामारी न करने के भी आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि थाना डिविजन तीन की पुलिस ने सिर्फ मामला दर्ज किया है बाकी कोई कार्रवाई नहीं की। करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शनकारी कड़कती धूप में डटे रहे। एडीसीपी रतन सिंह बराड़ ने कहा कि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।