गुरूद्वारा साहिब में मां के संग माथा टेकने आई 9 साल की मासूम बच्ची के साथ निहंग सिंह ने किया दुष्कर्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरूद्वारा साहिब में मां के संग माथा टेकने आई 9 साल की मासूम बच्ची के साथ निहंग सिंह ने किया दुष्कर्म

गुरू की नगरी के नाम से विख्यात अमृतसर के छरहटा इलाके में स्थित गुरूद्वारा साहिब में तलवंडी साबो-

लुधियाना-अमृतसर : गुरू की नगरी के नाम से विख्यात अमृतसर के छरहटा इलाके में स्थित गुरूद्वारा साहिब में तलवंडी साबो- दमदमा साहिब से मां के संग आई 9 साल की बच्ची के साथ एक निहंग सिंह द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों के सहयोग से आरोपी को गिरफतार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आसपास के लोगों ने ऐसी शर्मनाक करने वाले शख्स को पकडक़र पहले तो खूब छितर-पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। तलवंडी साबो की रहने वाली उक्त महिला ने पुलिस को दर्द बीती बातचीत करते हुए बताया कि वह अपने बेटी के संग गुरूद्वारा छरहटा साहिब में माथा टेकने आई थी और इसी दरमयान अपनी बेटी बाहर खड़ी करके अंदर गई थी कि थोड़े वक्त बाद जब वह वापिस आई तो उसकी बच्ची र्निधारित स्थान पर नहीं थी।

पंजाब कांग्रेस में तू-तू मैं-मैं शुरू : लाल सिंह द्वारा दूलों को कांग्रेस से अलग-थलग किए जाने की मांग पर दूलों गरजे

उसने अपनी बेटी को ढूंढने की कोशिशें की और गुरूद्वारा साहिब के पार्क के नजदीक भीड़ का हुजूम देखने के बाद उसने देखा कि उसकी बेटी भी मोके पर मोजूद थी और आसपास के लोग कथित शख्स की मारपिटाई कर रहे थे। उसके पूछने पर पता चला कि उस निहंग सिंह वाले शख्स ने उसकी बच्ची के साथ बलात्कार करने की कोशिश की थी। इस संबंध में पुलिस चौकी गुरू की वडाली में मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पता चला है कि आरोपी दीपक सिंह की गलत हरकत का विरोध बच्ची ने किया था। लेकिन उसने दरिंदगी दिखाते हुए बच्ची को इस कदर पीटा कि उसके जिस्म पर कई चोटों के निशान है।

चौकी इंचार्ज जसपाल सिंह के मुताबिक पकड़े गए कथित शख्स की पहचान 24 वर्षीय दीपक सिंह, पुत्र अमरजीत सिंह, तहसील नाभा, जिला पटियाला के रूप में हुई है और उसके खिलाफ आइपीएस की धारा 376, 511 और पोसको एक्ट के तहत मामला दर्ज करके केंद्रीय जेल फतेहपुर भेज दिया गया है और उसके साथ ही लडक़ी का मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही अमल में करवाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।