लंबे समय से कांग्रेस आलाकमान और अपनों से नाराज चल रहे कांग्रेस के पूर्व प्रधान और प्रदेश चुनाव प्रचार कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने आज पहली बार मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी तथा कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ प्रचार कमेटी की बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रचार कमेटी की बैठक हुई जिसमें चुनाव प्रचार को लेकर लंबी चर्चा हुई।
प्रचार कमेटी बैठक में दिखी सुनील जाखड़ की सक्रियता
सुनील जाखड़ की सक्रियता बैठक के दौरान देखने को मिली। करीब एक घंटा चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी अगले कार्यक्रम के लिये चले गये। उनके साथ पंजाब के पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी भी चले गये। उसके बाद चुनाव कमेटी की कमान संभाल रहे नवजोत सिंह सिद्धू तथा सुनील जाखड़ के बीच लंबी बैठक चली। इस बीच चन्नी से लेकर चौधरी ने मीडिया से कोई बात नहीं की।
बैठक के बाद जाखड़ बोले- बेसिक एजेंडे पर हुई चर्चा
बैठक समाप्त होने के बाद जाखड़ ने कहा कि बेसिक एजेंडे पर चर्चा हुई है तथा प्रचार तो चालू है लेकिन उसे व्यवस्थित ढंग से, योजनाबद्ध तरीके से कैसे आगे बढ़या जाए, इस पर चर्चा हुई। कांग्रेस आलाकमान की रहनुमाई में प्रचार को लेकर दिशा तय की जायेगी,आज तो पहली बैठक हुई जिसमें किसान संघर्ष की जीत के लिए बधाई दी कि किस तरह अंहकारी केंद्र सरकार को किसानों की एकजुटता के सामने अपने फैसले को वापस लेना पड़ा।
सिद्धू बोले- संगठित शक्ति बनती है जीत का कारण
जाखड़ ने कहा कि अभी तो नार्मल प्रोसेस पर चर्चा हुई। मेरी नीयत साफ है तथा नीयत में कोई फर्क नहीं आ सकता। मेरे पार्टी में किसी से कोई मतभेद नहीं। मैं तो पार्टी से बंधा हुआ हूं किसी व्यक्ति विशेष से नहीं। बैठक से पहले सिद्धू ने कुछ पत्रकारों से कहा कि जाखड़ ने चन्नी और मुझे बैठक में बुलाया है। संगठित शक्ति जीत का कारण बनती है और विभाजित हुई शक्ति पतन का कारण बनती है।
उन्होंने कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष से लेकर मंत्री रहे बलराम जाखड़ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे पिता की पुस्तक रिलीज की थी। आलाकमान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा और जाखड़ जैसे सूझवान नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है तो कांग्रेस निश्चित रूप से ताकतवर होगी।
बैठक से पहले जाखड़ ने किया ये ट्वीट
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं जाखड़ के न्यौते पर बैठक में भाग लेने आया हूं। संगठित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। जाखड़ ने बैठक से पहले ट्वीट कर कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों को सम्मानित करने की रूपरेखा बैठक में तय की जायेगी। इससे साफ है कि हाशिये पर चल रहे कांग्रेस के तीन सांसदों को कुछ खास जिम्मेदारी दिये जाने की संभावना है।