हिमाचल प्रदेश की रोडवेज बसों पर खालिस्तान समर्थक हमलों के बाद हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की है कि अब एचआरटीसी की कोई भी बस पंजाब में रातभर नहीं रुकेगी। पंजाब सरकार से सुरक्षा की गारंटी मिलने तक यह निर्णय लागू रहेगा।
पंजाब में हिमाचल प्रदेश के रोडवेज के बसों को निशाना बनाया गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम की चार बसों पर काले स्प्रे से खालिस्तान का नारा लिखा गया और शीशे तोड़ दिए गए। जिसके बाद पंजाब में एचआरटीसी की बसों के सुरक्षा पर सवाल उठने लगे। अब हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को एलान किया है कि एचआरटीसी की कोई बस पंजाब में रातभर नहीं रुकेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने क्या कहा?
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी बसों पर हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब तक पंजाब सरकार सुरक्षा की गारंटी नहीं देती, तब तक पंजाब में एचआरटीसी की कोई भी बस रात भर नहीं रुकेगी। हमारी बसों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है और इसका स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए। लेकिन हम यह जरूर कह रहे हैं कि पंजाब सरकार हमारे पास जो वाहन खड़े हैं, उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था करे। हमारे लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, उन्हें ऐसा करना चाहिए। हम पंजाब के साथ बातचीत कर रहे हैं। ताकि इस पर स्थायी समाधान निकाला जा सके। हम अपने ड्राइवर-कंडक्टर यूनियनों और अपने परिवहन के अन्य यूनियनों से बात करेंगे और कोई निर्णय लेंगे। हम कुछ रूट सस्पेंड कर सकते हैं या कुछ वाहनों को हिमाचल की सीमा पर वापस लाएंगे।”
विगत दिनों HRTC की बसों में तोड़फोड़ और कानून हाथ में लेने वाले लोगों के संदर्भ में आज पंजाब के मुख्यमंत्री जी से बातचीत हुई। उन्होंने इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की और कहा कि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा, इस मामले पर डीजीपी स्तर पर चर्चा के बाद आवश्यक… pic.twitter.com/vdsbK24obY
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) March 19, 2025
क्या है पूरा मामला?
पंजाब के अमृतसर बस स्टैंड पर चार एचआरटीसी बसों के शीशे तोड़ दिए गए। खालिस्तान समर्थक नारे भी लिखे गए। चंडीगढ़-हमीरपुर बस पर हमला किया गया। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जालंधर-मनाली बस पर पथराव का मामला भी सामने आया है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटाए जाने के बाद पंजाब में लगातार एचआरटीसी की बसों को निशाना बनाया जा रहा है।
Punjab सरकार का अहम फैसला, जेलों में सुधार के लिए नियमों में संशोधन