होशियारपुर में तेज रफ़्तार बस पलटी, 2 की मौत, 20 जख्मी, 4 की हालत गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होशियारपुर में तेज रफ़्तार बस पलटी, 2 की मौत, 20 जख्मी, 4 की हालत गंभीर

NULL

लुधियाना- होशियारपुर : होशियारपुर के नजदीक तलवाड़ा के गांव राजदीप के निकट एक निजी कंपनी की तेज रफ़्तार बस पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 के करीब लोग घायल बताए गए है। घायलों में से 4 की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। दोनों मृतकों की पहचान छात्रों के रूप में हुई है। बस में अधिकांश छात्र-छात्राएं ही सवार थीं। जानकारी के मुताबिक तेज रफतार बस अचानक मोड़ पर आ जाने के कारण संतुलन खो बैठी और पलटने के कारण एक पेड़ से जा टकराई। जिस कारण बस में सवार सभी यात्रियों में हाहाकार मच गई। अचानक हुए इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

खालसा कंपनी की बस नंबर पीबी 7 जेड 6097 शुक्रवार सुबह वाड़ी से तलवाड़ा की तरफ जा रही थी। सुबह लगभग 8.25 बजे बस गांव राजदीप के पास पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का पता चलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस भी पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

मृतकों में मुनीश कुमार (18) पुत्र कुलदीप सिंह व सौरभ (18) पुत्र रामलाल शामिल हैं। दोनों रजवाल के रहने वाले थे और संधवाल से आइटीआइ कर रहे थे। घायलों में घायलों की रेखा (18) पुत्री कालू सिंह, अनुराधा (25) पुत्री सुरेश चंद्र, श्वेता (18) पुत्री त्रिलोक सिंह, ज्योति बडियाल (22) पुत्री दारा, सतिया देवी पत्नी दौलत, विशाल सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह, प्रीपा पुत्री पवन, सुनील पुत्र भजन सिंह, रमेश पुत्र देशराज, उर्मिला देवी पुत्र बलजीत व शिवानी आदि शामिल हैं।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।