होशियारपुर में थानेदार का बेरहमी के साथ कत्ल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होशियारपुर में थानेदार का बेरहमी के साथ कत्ल

NULL

लुधियाना-होशियारपुर  : ये मामला होशियारपुर के कस्बा चामचुरसी के गांव का है जहा बीती रात होशियारपुर के कस्बा चामचुरसी के गांव काने में कुछ अज्ञात लोगों ने तेज हथियारों के साथ कत्ल कर दिया। ये कर्मचारी उत्तरप्रदेश पुलिस ने सेवा निभा चुके है बताया जा रहा है कि कत्ल इतनी बेरहमी से किया गया कि मृतक की पहचान बड़ी मुश्किल से हुई है।

punjab murder

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मदनलाल नामक शख्स उत्तर प्रदेश पुलिस में एएसआई के ओहदे से सेवामुक्त हुआ था और 6 साल पहले सेवामुक्ति के पश्चात मदनलाल अपनी बीवी और बेटी के साथ गांव में ही रह रहा था।  हालांकि मदनलाल के 3 बेटे भी है जोकि विदेश में रहते है।

punjab murder1

जानकारी के मुताबिक मदनलाल बीती रात खाना खाने पश्चात अपने मोटरसाइकिल द्वारा अपने खेतों की तरफ चक्कर लगाने चला गया था कि रास्ते में कुछ लोगों ने तेज हथियारों से उसका कत्ल कर दिया। देर रात तक जब मदनलाल अपने घर वापिस ना आया तो उसके परिवारिक सदस्यों ने उसे ढूंढना शुरू किया, बाद में खेतों में ही मदनलाल की लाश बरामद हुई है।

cepunjab police 1मृतक की पत्नी निर्मल कौर के मुताबिक उनकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही कोई झगड़ा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके लाश का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।