करतारपुर साहिब लांघे के निर्माण कार्यो का जायजा लेने डेरा बाबा नानक पहुंची गृह मंत्रालय की केंद्रीय टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करतारपुर साहिब लांघे के निर्माण कार्यो का जायजा लेने डेरा बाबा नानक पहुंची गृह मंत्रालय की केंद्रीय टीम

पाकिस्तान स्थित इतिहासिक गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लांघे को लेकर चल रही युद्ध स्तरीय निर्माण कार्यो का

लुधियाना-डेरा बाबा नानक : पाकिस्तान स्थित इतिहासिक गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लांघे को लेकर चल रही युद्ध स्तरीय निर्माण कार्यो का जायजा लेने के लिए आज केंद्रीय टीम डेरा बाबा नानक पहुंची है। गुरूदासपुर जिले से संबंधित भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कस्बा डेरा बाबा नानक से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) के लिए बन रहे करतारपुर कारिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर करेंगे, जहां का केंद्रीय टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय सरहद पर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया। 
इस अवसर पर उनके साथ एसएलसी दास ज्वाइंट सेके्रटरी, श्री सतीश चंद्रा एडीशनल चीफ सेक्रेटरी, संदेश कुमार चीफ प्रिंसीपल सेक्रेटरी, मुख्यमंत्री पंजाब आदि भी उच्च अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। 
अधिकारियों ने लगभग डेढ़ घंटा करतारपुर कॉरिडोर व टर्मिनल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने बीएसएफ, पंजाब पुलिस,कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, लैंड पोर्ट अथॉरिटी, नेशनल हाइवे, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बीएसएफ की दस बटालियन की टाउन पोस्ट पर आइसीपी में स्थित कांफ्रेस हाल में बैठक कर प्रबंधों की समीक्षा की।
नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया व लैंड पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को कहा कि 31 अक्टूबर तक करतारपुर कॉरिडोर व टर्मिनल का निर्माण मुकम्मल कर लिया जाएगा। इस दौरान दूरबीन के माध्यम से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन किए।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, डीजी बीएसएफ विकेक जौहरी भी मौजूद थे।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।