बाबा नानक के 550वें प्रकाश पर्व पर मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे देश के महामहिम- राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाबा नानक के 550वें प्रकाश पर्व पर मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे देश के महामहिम- राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद

श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शिरोमणि कमेटी द्वारा 12 नवंबर को गुरू

लुधियाना-बटाला : श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शिरोमणि कमेटी द्वारा 12 नवंबर को  गुरू की नगरी सुलतानपुर लोधी में करवाएं जा रहे मुख्य धार्मिक समारोह में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोबिंद शिरकत करेंगे। इसी संबंध में उन्होंने शिरोमणि कमेटी द्वारा दिया गया आमंत्रण पत्र परवान कर लिया है। 
शिरोमणि कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को आज राष्ट्रपति भवन में आमंत्रण पत्र देते वक्त शिरोमणि कमेटी एसजीपीसी के प्रधान जत्थेदार भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और सांसद सदस्य सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कोर बादल और राज्य सभा सदस्य बलविंद्र सिंह भूंदड़ भी मोजूद थे। 
भाई लोंगोवाल ने बताया कि राष्ट्रपति कोबिंद ने आमंत्रण परवान करते हुए कहा कि इस इतिहासिक मोके पर उपस्थित होना उनकी खुशकिस्मती होंगी। इस अवसर पर सिख प्रतिनिधिमंडल द्वारा रामनाथ कोबिंद को सम्मान के रूप में फूलों का गुच्छा भी भेंट किया गया। 
स्मरण रहे कि सिख पंथ की प्रतिनिधि धार्मिक संस्था शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागमों में शमूलियत के लिए देश दुनिया की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रण दिया जा रहा है। इसी के तहत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समेत अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रमुख शख्सियतों को आमंत्रण पत्र दिए जा चुके है। इसके अलावा अलग-अलग धर्म सम्मेलनों संबंधित अलग-अलग धर्म आगुओं को भी आमंत्रण दिया गया है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।