हिन्दू सिख जागृति सेना ने फूंका डाक्टर माफिया का पुतला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिन्दू सिख जागृति सेना ने फूंका डाक्टर माफिया का पुतला

NULL

लुधियाना : हिन्दू सिख जागृति सेना द्वारा डाक्टर माफिया की तरफ से कमीशखोरी के चलते मेडिकल लैब्रोटरी,डाइग्नो सेंटर, दवाई कम्पनियाँ की मिलीभगत से करवाए जा रहे नजायज टेस्ट और महंगी दवाइयों के विरोध में जगरांव पुल पर डाक्टर माफिया का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और डाक्टर माफिया के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे संगठन अध्यक्ष प्रवीण डंग ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दू सिख जाग्रति सेना पिछले 3 साल से डॉक्टरी पेशे में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करवाने को निरंतर संघर्ष कर रही है और मेडिकल कौंसिल के पास 50 के करीब डॉक्टरों और अस्पतालों की जांच पेंडिंग है और पंजाब हरियाणा उच्च न्यायलय में भी केस चल रहा है। उन्होंने बताया कि बैंगलोर में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा दवाई कंपनियो और लेबोरेटरी वालो द्वारा डॉक्टरों को डाक्टरों को दी कमीशन के 200 करोड के लेन देन को पकडना इस आंदोलन की बहुत बडी जीत है।

इसी के चलते हिन्दू सिख जाग्रति सेना द्वारा लुधियाना में इस अनैतिक गठजोड के खिलाफ डॉक्टर माफिया का पुतला फूंका गया है और प्रशासन से मांग करते है कि डॉक्टरों और लेबोरेटरी संचालको और दवाई कम्पनियो की जांच करवा कर कमीशन खोरी को रोका जाए और मरीजो के साथ हो रहा आर्थिक व् मानसिक शोषण रोका जाए और ऐसे डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो बिना वजह टेस्ट करवाते है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण डंग द्वारा कहा गया कि अब इस भ्रष्ट डॉक्टर माफिया के खिलाफ यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है और इन्ही डॉक्टरों से इलाज को 80त्न तक इलाज को सस्ता करवा कर रहेंगे और तब तक संगठन का संघर्ष जारी रहेगा।

डंग ने कहा कि इस मामले में संगठन जल्द आंदोलन के दुसरे चरण में सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपेगे ,इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य भूपिंदर बंगा,अरविन्द चीनी,राजेश शर्मा,प्रमोद सूद,विपन शर्मा,जगदीश रिंकू,जगजीत मानक,बिशन लाल,योगेश धीमान,अभी छाबडा,अनिल कुमार,विजय सूद,सचिन बजाज,राजिंदर डाबी,अजय सचदेवा व् अन्य संगठन के सदस्य विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।