नागरिकता संशोधन कानून पर हिन्दू न्याय पीठ ने लुधियाना में निकाली विशाल धन्यवाद रैली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागरिकता संशोधन कानून पर हिन्दू न्याय पीठ ने लुधियाना में निकाली विशाल धन्यवाद रैली

देश के अलग-अलग हिस्सों से नागरिकता कानून पर एक विशेष समुदाय के लोगों का गुस्सा फूटा हुआ है

लुधियाना : देश के अलग-अलग हिस्सों से नागरिकता कानून पर एक विशेष समुदाय के लोगों का गुस्सा फूटा हुआ है वही इस संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में आज लुधियाना के इतिहासिक श्री रामलीला मैदान दरेसी इलाके में चुनिदा हिंदु संगठनों द्वारा जबरदस्त रैली निकाली गई।  
श्री हिन्दू न्याय पीठ द्वारा प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में  देश की पार्लियामेंट द्वारा एक बहुत ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए विशाल धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया जिसमें शिवसेना हिन्दुस्तान ,आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट व् कई अन्य संगठनों ने समर्थन करते हुए रैली में शामिल हुए जिनमें मुख्य रूप से आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट अनिल शर्मा,शिवसेना हिंदुस्तान से चंदरकान्त चड्डा,शिवसेना बाल ठाकरे से रोहित वर्मा – शिवसेना हिन्द से योगेश बक्शी अपने साथियों के साथ व् अन्य संगठन व् सामजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। 
इस अवसर पर रैली की अध्यक्षता करते हुए प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि अफगानिस्तान,बंगलादेश,पाकिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताडि़त होकर आये हमारे हिन्दू,सिख भाई बहन शरणार्थी के रूप में भारत देश में रह रहे थे जिनकी बहुत लम्बे अर्से से उनकी चिर परीक्षित मांग थी कि उनको हिन्दुस्तान की नागरिकता दी जाये क्योंकि उनके धर्म के कारण उनको यातनाएं सहनी पड़ रही थी। 
डंग ने कहा कि हमारे देश की सरकार ने पहली बार पूरी दुनिया में रहते हमारे देश के मूल धर्मो के निवासियों की भावनाओं को समझते हुए इस नागरिकता संशोधन बिल को पास किया है और हमारा भारतीय नागरिक होने के नाते हमारा समर्थन देने का हक बनता है और संगठन ध्न्यवाद रैली के माध्यम से खुले रूप से भारत सरकार का आभार प्रकट करते है क्योंकि उन्होंने हमारे पीड़ित,वंचित,शोषित लोगों को नागरिकता देने के बिल पास किया है। 
प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि इस बिल के माध्यम से सरकार ने नागरिकता दी है छीनी नहीं है लेकिन कुछ असमाजिक मंद बुद्धि लोग देश में अराजकता का माहौल पैदा करने के लिए बिना सोचे समझे इस बिल का विरोध कर रहे है जबकि बिल में ऐसा कुछ भी पारित नहीं किया गया। 
इस अवसर पर संगठन के भूपिंदर बंगा,योगेश धीमान,प्रमोद सूद,माणिक डंग,राजेश शर्मा,,पंडित राजन शर्मा,भारत,अजय सचदेवा,सुरेश कौशिक,शुभम,अभिषेक धीमान,प्रभात,मंगा,भोला,कृष्ण डंग,राहुल,सिक्का,रविंदर शर्मा,योगेश सचदेवा,सचिन बजाज,बिट्टू क्वात्रा,अश्वनी कतियाल,दीपक अवस्थी आदि उपस्थित हुए।
– रीना अरोडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।