लुधियाना में तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत के बाद जमकर हंगामा, भडक़े लोगों ने बस को लगाई आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना में तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत के बाद जमकर हंगामा, भडक़े लोगों ने बस को लगाई आग

शुक्रवार की सुबह, बस्ती जोधेवाल चौके के पास नैशनल हाईवे-1 पर तेज रफ़्तार पीआरटीसी कम्पनी की बस और

लुधियाना : शुक्रवार की सुबह, बस्ती जोधेवाल चौके के पास नैशनल हाईवे-1 पर तेज रफ़्तार पीआरटीसी कम्पनी की बस और मोटर साइकिल की भयानक टक्कर में मोटर साइकिल सवार की मोके पर मौत के बाद भडक़ी भीड़ ने बस की तोडफ़ोड़ के उपरांत बस को आग के हवाले कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटर साइकिल सवार की मोके पर ही मौत हो गई और इस घटना के बाद गुस्से में आए लोगों ने पहले बस पर पत्थर बरसाएं तत्पश्चात बस को आग के हवाले कर दिया।

PM मोदी बोले- देश के गरीबों की जो जाति है वही मेरी भी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय बस्ती जोधेवाल चौक में मोटरसाइकिल सवार जालंधर की तरफ से आ रही बस की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उस शख्स ने दम तोड़ दिया और बस ड्राइवर मोके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान प्लेवे स्कूल चलाने वाले 35 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है और वह स्थानीय सुभाष नगर का रहने वाला है।

उधर, गुस्साए लोगों ने इस बात पर हंगामा किया और बस में तोड़-फोड़ कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने बस हो आग लगी दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

गुस्साए लोगों को वहां से भगाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज करके प्रदर्शन और आगजनी कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।