नगर कीर्तन के स्वागत और सुरक्षा प्रबंधों का उच्च स्तरीय टीम ने लिया जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नगर कीर्तन के स्वागत और सुरक्षा प्रबंधों का उच्च स्तरीय टीम ने लिया जायजा

इस मोके टीम ने नगर कीर्तन के लिए लंगर स्वागत वाले स्थान और अन्य स्थानों का दौरा किया।

लुधियाना, अमृतसर- एक अगस्त को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब से 550वें प्रकाश पर्व पर सजाएं जाने वाले नगर कीर्तन जोकि अटारी-वाघा सरहद द्वारा भारत पहुंचेंगा के स्वागत और सुरक्षा के प्रबंधों का आज एक उच्च स्तरीय टीम द्वारा सीमा पर जाकर जायजा लिया गया। 
इस मोके टीम ने नगर कीर्तन के लिए लंगर स्वागत वाले स्थान और अन्य स्थानों का दौरा किया। इस दौरे के दौरान गुप्तचार विभाग और बीएसएफ के अधिकारी भी मोजूद थे। इस टीम में पूर्व वजीर गुलजार सिंह रानीके, अमृतसर देहात के प्रधान वीरसिंह लोपोके, पूर्व स्पीकर निर्मल सिंह काहलो, डीआईजी जितेंद्र सिंह ओबराय, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह, एसपी बलजीत सिंह ढिल्लो, डीएसपी रविंद्र सिंह और सच्चखंड श्रीदरबार साहिब के अतिरिक्त प्रबंधक राजिंद्र सिंह रूबी समेत कई अनय अधिकारी और सेवादार भी शामिल थे। 
उधर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष जत्थेदार भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पड़ोसी मुलक पाकिस्तान से आने वाले नगर कीर्तन के स्वागत के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। उन्होंने इस बात का विशेष उल्लेख करते कहा कि इस बार का नगर कीर्तन इतिहासिक होगा। 
उनके मुताबिक देश के बंटवारे के उपरांत यह पहला अवसर  होगा, जब दोनों देशेां की सिख संगत मिलकर एक साथ नगर कीर्तन का हिससा बनते हुए ‘सतनाम वाहेगुरू’ का जाप करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की तरफ बनने वाला रूट लगभग तय हो चुका है ओर इसके अतिरिक्त भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सरहद अटारी में पाकिस्तान से आने वाली सिख संगत को ‘जी आया नूं ‘ कहने के लिए उतावले है। 
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए शिरोमणि कमेटी का उच्च स्तरीय शिष्टामंडल भी जल्द रवाना होगा। स्मरण रहे कि नगर कीर्तन के लिए सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी, तख्त साहिबान के जत्थेदार, दिल्ली कमेटी के प्रमुख नेता और अलग-अलग धार्मिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, सिंह सभा के सेवादार और संगत गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब जा रही है और एसजीपीसी ने 550 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट-वीजा के लिए आवेदन किया था, जिनहें मंजूरी मिल चुकी है।  
: सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।