किसान आंदोलन के चलते 10 महीनों से बंद हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसमें हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के साथ 22 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पर सुनवाई हो सकती है। इससे पहले मामले में 13 दिसंबर को सुनवाई हुई थी।
दूसरी जगह प्रदर्शन शिफ्ट करने का आदेश दे चुका है कोर्ट
इसमें सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से इनकार किया है। कोर्ट ने हाई पावर कमेटी को निर्देश दिया कि वह किसानों को समझाए कि प्रदर्शन हाईवे की जगह दूसरी जगह शिफ्ट करे या कुछ समय के लिए स्थगित करें।
डल्लेवाल की सेहत पर जताई थी चिंता
कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताई है। पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि वह डल्लेवाल को तुरंत मेडिकल सुविधा दें। अनशन तुड़वाने के लिए कोई जबरदस्ती न हो।