लुधियाना-जालंधर : पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान के तहत लुधियाना के फिरोजपुर रोड़ पर स्थित आरती चौक के नजदीक विश्वासनीय साथी के आधार पर एक आई 20 कार सवार 4 लोगों को पुलिस ने काबू किया तो उपस्थित अधिकारियों के समक्ष तलाशी के दौरान उनसे 280 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की। दोषी ने कार के डैशबोर्ड पर हेरोइन को छुपा रखा था। विशेष बात यह है कि दोषियों में एक दोषी जगराओं के नजदीक गांव लपोके रिषी आश्रम निर्मल कुटिया का गददी नशीन और डेरा प्रमुख है। इस डेरे के प्रति लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है और आरोपी समाज सेवा का ढोंग करते हुए अपने सरमाय को बढ़ाता ही जा रहा था। मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ जालंधर रेंज के डीएसपी सुरजीत सिंह ने बताया कि मुलजिम दिल्ली के किसी नाइजीरियन से सस्ते भाव में हेरोइन लेकर पंजाब में विशेषकर लुधियाना, जालंधर के आसपास के गांवों में महंगे भाव के तौर पर बेचता रहा है।
सूत्रों के मुताबिक बाबा के अलग-अलग जिलों में 5 अन्य डेरे भी है और यह दोषी निर्मल पंचायत अखाड़े के नाम से संबंधित बताया जा रहा है। दोषी करीब 3 साल से एक समूह में मिलकर नशा बेचने का नजायज धंधा करता आ रहा था और आप भी नशा करने का आदि बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है।
– सुनीलराय कामरेड