लुधियाना-अमृतसर : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल हुए केंद्रीय हाउससिंह और शहरी विकास राज्यमंत्री स. हरदीप सिंह आज सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। उन्होंने श्रद्धा सहित सच्चखंड दरबार साहिब में माथा टेका और कुछ समय परिक्रमा करके हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने उपरंात गुरूरामदास लंगर हाल में छबील पर संगत के झूठे बर्तन मांजने की सेवा भी निभाई। हरदीप पुरी ने सच्चखंड हरिमंदिर साहिब में कुछ देर इलाही बाणी का भी आनंद उठाया।
उन्होंने देश के मंत्री के रूप में मिली इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए वाहेगुरू का शुक्राना किया। उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री और पंजाब भाजपा के प्रधान विजय सांपला, भाजपा आगु राजिंद्र मोहन छीना के अलावा तरूण चुंग भी अन्य के साथ उपस्थित थे। सूचना केंद्र के अधिकारी जसविंद्र सिंह जस्सी और अन्य एसजीपीसी अधिकारियों ने इन आई हुई शख्सियतों के साथ दरबार साहिब में परिक्रमा की। गुरू की नगरी में पहुंचे हरदीप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह विशेष तौर पर वाहेगुरू के चरणों में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए आएं है, क्योंकि देश के मंत्री के तौर पर जो जिम्मेदारी उनको मिली है, वह सिर्फ वाहेगुरू के आर्शीवाद से ही मिल सकती है।
पुरी ने कहा कि वैसे तो वह प्रत्येक वर्ष हरिमंदिर साहिब माथा टेकने आते रहे है परंतु केंद्रीय मंत्री बनने के बाद वह आज पहली बार यहां नतमस्तक होने के लिए आएं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ गुरू की नगरी अमृतसर के लिए कई योजनाएं तैयार की जा रही है। उनके मुताबिक देश में कुल 4 लाख गरीब परिवारों को घर बनाकर देने की योजना है, जिसमें 42,400 गरीबों को घर बनाकर दिए जा चुके है।
स. पुरी कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शुक्राना करने के लिए श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे थे, बाद में वह इतिहासिक शहीद स्थल जलियावाला बाग और हिंदू तीर्थ मंदिर दुर्गाणा मंदिर भी गए और सरबत के भले के लिए अरदास की।
– सुनीलराय कामरेड