हिदुत्व को समर्पित पवन गुप्ता का कुशल नेतृत्व मिलना शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य : चन्द्रकान्त चड्ढा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिदुत्व को समर्पित पवन गुप्ता का कुशल नेतृत्व मिलना शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य : चन्द्रकान्त चड्ढा

शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना द्वारा व्यापार

लुधियाना :  शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना द्वारा व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद व् जिला उपाध्यक्ष कुणाल सूद के नेतृत्व में स्थानीय कार्यालय में विशेष समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के व्यापार सेना के पंजाब प्रधान चन्द्रकान्त चड्ढा,शहरी उपाध्यक्ष योगेश बांसल व् जिला चेयरमैन चन्द्र कालड़ा विशेष तौर पर शामिल हुए। 
इस अवसर पर चन्द्रकान्त चड्ढा,गौतम सूद,चन्द्र कालड़ा,कुणाल सूद व् अन्य शिवसैनिकों द्वारा सर्वप्रथम केक काटने की रस्म अदा की गई तदोपरांत शिवसैनिकों द्वारा लड्डू बांटकर पार्टी सुप्रीमो पवन गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया। 
इस मौके पर सम्बोधन करते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा व् गौतम सूद ने कहा कि वे पार्टी सुप्रीमो श्री पवन गुप्ता जी के जन्मदिवस पर परमपिता परमात्मा के चरणों में उनकी दीर्घ आयु व् स्वस्थ जीवन की कामना करते है। चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि सनातन व् हिंदुत्व को समर्पित श्री पवन गुप्ता जी के कुशल नेतृत्व के नीचे कार्य करना शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है व् श्री पवन गुप्ता जी के मार्गदर्शन में वे जीवन भर देश,धर्म व् समाज हित के कार्य बढ़ चढ़ कर करते रहेंगे। 
चन्द्र कालड़ा व् कुणाल सूद ने कहा की शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता की समाज को अच्छी सेह देने वाली सोच पर शिवसैनिक सदैंव पहरा देते हुए जोश के साथ पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाएंगे।
– रीना अरोड़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।