लुधियाना में ‘ हैप्पी बर्थडे पार्टी ’ हुई खून से सरोबार, एक शख्स की गोली मारकर हुई हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना में ‘ हैप्पी बर्थडे पार्टी ’ हुई खून से सरोबार, एक शख्स की गोली मारकर हुई हत्या

पंजाब के महानगर के नाम से विख्यात लुधियाना के पैवेलियन मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट में जन्मदिन की

लुधियाना : पंजाब के महानगर के नाम से विख्यात लुधियाना के पैवेलियन मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट में जन्मदिन की उत्सव पार्टी के दौरान उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब चल रही जन्मदिन की पार्टी के दौरान गोली चलने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनजीत सिंह के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक खुशियों के जश्न में शामिल हुए युवकों की डांस को लेकर मनमुटाव के बीच गोली चली है। 
पुलिस के मुताबिक मनजीत सिंह का पार्टी के दौरान मामूली बात को लेकर एक नौजवान के साथ बहसबाजी हो गई और इसी बहसबाजी के दौरान झगड़ते हुए उस नौजवान ने मनजीत सिंह पर दनादन कई गोलियां चला दी। गंभीर हालात में पैवेलियन मॉल के मोजूदा प्रबंधकों और सिक्योरिटी के सदस्यों के अलावा अन्य मोजूद लोगों ने खून से लथपथ मनजीत सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात जख्मों की पीड़ा ना सहते हुए वह दम तोड़ गया। 
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लुधियाना के पवेलियन मॉल के कैस्टल बार बेक्यू मे बीती देर रात हुई यह जन्मदिन की पार्टी चंडीगढ़ रोड़ पर रहने वाले परमिंद्र सिंह पप्पू की 50वीं जन्मदिन पार्टी थी। जबकि मॉल के पार्टी हॉल में मनजीत सिंह डंडेके, जगदीप सिंह और जसविंद्र सिंह बिंदी, डीजे की धुन पर नाच रहे थे तो उस दौरान पार्टी में शामिल हुए नौजवान के साथ तकरार हो गया। इसी दौरान जसविंद्र सिंह बिंदी ने अपनी रिवाल्वर निकालकर गोलियां चला दी, जोकि सामने वाले शख्स की छाती को चीरते हुए जा लगी।
 जिसमें गोलियों से जीटीबी नगर निवासी मनजीत सिंह की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को तहकीकात के दौरान काबू करके उससे एक प्वाइंट 32 बोर का रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है,  जबकि दूसरा आरोपी फरार है। इसी मामले में दिल्ली निवासी सुमित सैनी उर्फ गोलू जख्मी हो गया है, जिसे डीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है।
 
डीसीपी डिटेक्टिव एसपीएस ढींडसा ने बताया कि परमिंदर की पार्टी के दौरान मनजीत व उसकी पत्नी हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां मनजीत व जगदीप सिंह, जसविंदर सिंह उर्फ बिंदी व एक अज्ञात से किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिस पर जसविंदर ने रिवाल्वर लाकर मनजीत पर फायर कर दिया, जो उसकी बाईं आंत पर लगी व एक गोली सुमित की बाई टांग पर लगी। 
पुलिस ने जसविंदर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जगदीप फरार है। इसी मामले में जसविंद्र सिंह बिंदी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि मृतक मनजीत सिंह की पत्नी के अतिरिक्त 15 साल का एक लडक़ा और 5 साल की एक लडक़ी बताई जा रही है।
इस घटना के बाद पैवेलियन मॉल की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठ रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी भरकम सुरक्षा दस्ते में निजी सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद आरोपी शख्स हथियारों समेत रेस्टोरेंट के अंदर कैसे चला गया? जबकि मैटल डिक्टेटर से लेकर निजी तौर पर सुरक्षाकर्मी गहन जांच-पड़ताल के उपरांत मॉल में घुसने की इजाजत देते है।
– सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।