तरनतारन के गांव पंजवड़ में पुन: हुई गुटका साहिब की बेअदबी, इलाके में तनाव का माहौल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तरनतारन के गांव पंजवड़ में पुन: हुई गुटका साहिब की बेअदबी, इलाके में तनाव का माहौल

पंजाब में पिछले कुछ समय से गुटका साहिब और श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के अंगों से शरारती

लुधियाना-तरनतारन : पंजाब में पिछले कुछ समय से गुटका साहिब और श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के अंगों से शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ और बेअदबी की घटनाएं लाख कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही। आज पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारन के पुलिस स्टेशन झबाल के अंतर्गत गांव पंजवड़ में पावन गुटका साहिब की बेअदबी का मामला पुन: सामने आया है। पावन गुटका साहिब की बेअदबी की सूचना पाकर आसपास के इलाके में संगत में काफी रोष पाया जा रहा है।

मोके पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक सर्वजीत सिंह और खजान सिंह ने नामक शख्स ने बताया कि जब वह सुबह खेत खलिहान की तरफ जा रहा था तो रास्ते में पानी वाले सूखे सुएं के खेतों में गुटका साहिब के पन्ने (अंग) बिखरे पड़े थे, जोकि गांव का माहौल खराब करने के लिए किसी शरारती तत्व ने पावन पन्नों को फाडक़र बिखेरे थे। उसने तुरंत इलाके के गुरूद्वारा शहीद सिंह पंजवाड़ा में जाकर प्रबंधकों को बताया।

इसके बाद इलाके के प्रतिष्ठित लोगों की सहायता से मामला झबाल पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के ध्यान में लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही श्री गुरू ग्रंथ साहिब सतकार कमेटी के सिंह और अन्य सिख संगठनों के सेवादारों ने मोके पर पहुंचकर पुलिस की उपस्थिति में कटे-फटे बिखरे अंगों को इकटठा करके समस्त मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

‘आचार संहिता उल्लंघन’ पर अमरिंदर ने चुनाव आयोग से मोदी की शिकायत की

बाबा बुडढा सतकार कमेटी के उपप्रधान प्रगट सिंह पंडोरी, किसान संघष्र कमेटी के भाई कैप्टन सिंह, कुलदीप सिंह, भाई बाली सिंह समेत बड़ी संख्या में संगत ने सतनाम वाहेगुरू का जाप करते हुए गुटका साहिब के अंगों को गुरूद्वारा शहीदा लाया गया।

सिख संगठनों और सिख संगत के मुताबिक बेअदबी के उपरांत भूल बख्शाने की खातिर पाठ का भोग डाला जाएंगा और सम्मान से इन बिखरे हुए अंगों को श्री गोइंदवाल साहिब ले जाया जाएंगा। संगत ने कहा कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों की पहचान करके सखत कार्यवाही होनी चाहिए। मोके पर पहुंची पुलिस प्रमुख बलजीत सिंह से जब घटना के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने ऐसी घटियां हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।